धनबाद: कोयला खदान में 300 फीट गहरे गड्ढे में गिरी वैन, छह मजदूर लापता, बचाव अभियान जारी

धनबाद: कोयला खदान में 300 फीट गहरे गड्ढे में गिरी वैन, छह मजदूर लापता, बचाव अभियान जारी

धनबाद: कोयला खदान में 300 फीट गहरे गड्ढे में गिरी वैन, छह मजदूर लापता, बचाव अभियान जारी

author-image
IANS
New Update
Six labourers feared trapped as van plunges 300 feet in Dhanbad coal mine, rescue op underway

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

धनबाद, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। अचानक जमीन धंसने से छह मजदूरों को ले जा रही एक सर्विस वैन 300 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

यह वैन एक प्राइवेट कंपनी की थी, जो माइनिंग का काम आउटसोर्स करती है। जब यह वैन खदान से बाहर निकल रही थी, तभी मिट्टी खिसकने से गाड़ी गड्ढे में गिर गई। घंटों तक बचाव कार्य करने के बाद भी शाम 6 बजे तक कोई भी मजदूर नहीं मिल पाया था।

इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, कतरास पुलिस स्टेशन, रामकनाली ओपी और अंगरपथरा ओपी की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

हालांकि, खराब भूभाग और गड्ढे की गहराई के कारण बचाव कार्यों में काफी मुश्किल हो रही है। एंबुलेंस और मेडिकल टीमें मौके पर तैयार हैं, ताकि बचे हुए लोगों को तुरंत इलाज दिया जा सके। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। दूसरी तरफ, बीसीसीएल प्रबंधन ने आपात बैठक बुलाई है।

अधिकारियों ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता फंसे हुए मजदूरों को ढूंढना और उनकी जान बचाना है। पुलिस ने बताया कि वैन में सवार लोगों की सटीक संख्या और उनकी पहचान वैन को निकालने के बाद ही पता चल पाएगी।

मजदूर यूनियन ने आरोप लगाया है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन करके कोयले की खुदाई कर रहा था। उनका दावा है कि सुरक्षा मानकों के अनुसार खाई की कटाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

इसके अलावा, पास की एक रिहायशी कॉलोनी में जमीन धंसने की घटना हुई, जिससे कई घर ढह गए। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भारी गुस्सा और चिंता पैदा कर दी है।

धनबाद कोयला खदान में हुए इस हादसे ने एक बार फिर खदानों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं, जहां जमीन धंसने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment