Advertisment

ग्वाटेमाला में कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत

ग्वाटेमाला में कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

ग्वाटेमाला सिटी, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिणी ग्वाटेमाला में एक कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी विक्टर गोमेज ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह हुई। एक पिकअप ट्रक प्यूर्टो क्वेटजल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना में ट्रक में सवार छह लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विभाग के अधिकारी हवाले से बताया कि अग्निशमनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। एम्बुलेंस दल को छह लोग मृत मिले।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, हाईवे पर पिकअप ट्रक पलट कर जंगली क्षेत्र में जा गिरा और उसमें आग लग गई। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले साल ग्वाटेमाला के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पश्चिमी शहर क्वेटजाल्टेंगो में एक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे।

इसके अलावा बता दें कि ग्वाटेमाला में बीते साल ही मानसून के दौरान भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में 32 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।

--आईएएनएस

एफजेड/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment