हम काम कर रहे हैं, 'आप' झूठ फैलाकर ध्यान भटका रही : सिरसा (आईएएनएस इंटरव्यू)

हम काम कर रहे हैं, 'आप' झूठ फैलाकर ध्यान भटका रही : सिरसा (आईएएनएस इंटरव्यू)

हम काम कर रहे हैं, 'आप' झूठ फैलाकर ध्यान भटका रही : सिरसा (आईएएनएस इंटरव्यू)

author-image
IANS
New Update
Sirsa on Rohingyas, pollution & freebies: ‘We’re working, AAP is distracting with lies’ (IANS Interview)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आईएएनएस से विशेष इंटरव्यू में प्रदूषण नियंत्रण, अवैध घुसपैठ, मुफ्त योजनाएं और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जैसे अहम मुद्दों पर बेबाकी से बात की। सिरसा ने जहां अपनी सरकार की पहलों का बचाव किया, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला भी बोला।

आईएएनएस: दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए आपकी सरकार का सबसे बड़ा कदम क्या है?

सिरसा: सिर्फ एक नहीं, हम कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं। एक बड़ी पहल दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों को हटाने की है। अब तक हमने लगभग 30 प्रतिशत कूड़ा हटाया है। 200 एकड़ में से 35 एकड़ जमीन को साफ कर वहां बांस लगाए हैं। हमने कई जगह वॉटर स्प्रिंकलर लगाए हैं, पीडब्ल्यूडी सड़कों की मशीनों से सफाई शुरू की है और नई कंस्ट्रक्शन साइट्स पर डीपीसी मॉनिटरिंग अनिवार्य की है। हम दिल्ली की सड़कों की संरचना को भी मजबूत बना रहे हैं।

आईएएनएस: चारपहिया वाहनों पर तो चर्चा होती रहती है, लेकिन दोपहिया और तिपहिया वाहनों को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

सिरसा: बिल्कुल, दोपहिया या तिपहिया, सभी को उनके वास्तविक प्रदूषण स्तर के आधार पर आंकना चाहिए, न कि सिर्फ उम्र के आधार पर। कुछ दोपहिया वाहन 5 साल में ही प्रदूषण फैलाने लगते हैं, जबकि कुछ चारपहिया 10 साल बाद भी ठीक रहते हैं। इसलिए मापदंड वाहन की उम्र नहीं, प्रदूषण होना चाहिए। हम पुराने स्कूटरों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए इलेक्ट्रिक किट भी लाने जा रहे हैं, ताकि लोगों को नया वाहन खरीदने की जरूरत न पड़े।

आईएएनएस: एयर कंडीशनर को भी प्रदूषण का बड़ा कारण माना जा रहा है। क्या सरकार इसके उपयोग को लेकर कोई नियम बना रही है?

सिरसा: अभी हम भारत सरकार के गैस उपयोग से संबंधित नियमों का पालन कर रहे हैं। वैसे भी लोग बिजली बिल के कारण खुद ही एसी का सीमित इस्तेमाल करते हैं। ऐसा नहीं है कि लोग बिना सोचे समझे एसी चलाते हैं, इसका इस्तेमाल पहले से ही नियंत्रित है।

आईएएनएस: दिल्ली में कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं और इनके खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है?

सिरसा: अवैध घुसपैठियों, खासकर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। उन्हें किसी भी कीमत पर दिल्ली में बसने नहीं देंगे। आप सरकार ने पहले इन्हें छूट दी थी, लेकिन हमारी प्राथमिकता दिल्ली की सुरक्षा है, आलोचना चाहे जो भी हो।

आईएएनएस: आप का आरोप है कि आपकी सरकार पूर्वांचली बस्तियों को निशाना बना रही है। जवाब क्या है?

सिरसा: आप का यही तरीका है, झूठ बोलना इनकी मुख्य योग्यता है। आप में शामिल होने के लिए दो चीजें जरूरी हैं: भ्रष्टाचार और झूठ बोलने की कला। ये लोगों को गुमराह करते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

आईएएनएस: लुधियाना और सूरत जैसे इलाकों में आप की जीत को कैसे देखते हैं?

सिरसा: एक व्यक्ति का चुनाव जीतना कोई बड़ी बात नहीं है। कभी-कभी अज्ञात पार्टियां भी एक-दो सीटें जीत जाती हैं। आप की जीत विसावदर या लुधियाना वेस्ट में कोई बड़ा राजनीतिक संकेत नहीं है। जम्मू-कश्मीर में भी आप का एक उम्मीदवार जीत गया था, इसमें कुछ असाधारण नहीं है।

आईएएनएस: क्या अरविंद केजरीवाल का खालिस्तानी तत्वों से कोई संबंध है?

सिरसा: यह सर्वविदित है कि केजरीवाल को देशविरोधी तत्वों का समर्थन मिला है। खुद गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कहा कि उसने केजरीवाल को करोड़ों रुपए दिए। केजरीवाल ने न तो इस बात का खंडन किया, न ही कोई स्पष्टीकरण दिया। पन्नून की बात अपने आप में पर्याप्त है।

आईएएनएस: अरविंद केजरीवाल दिल्ली में क्यों नहीं रह रहे? क्या गिरफ्तारी का डर है?

सिरसा: केजरीवाल सत्ता के बिना नहीं रह सकते। चूंकि पंजाब में आप की सरकार है, वे वहीं रह रहे हैं। वहां की सुरक्षा, गाड़ी, हेलिकॉप्टर का आनंद ले रहे हैं। अगर उन्हें कोई सीधा फायदा न हो, तो उन्हें दिल्ली से मतलब नहीं। उनका मकसद सेवा नहीं, सत्ता से चिपके रहना है।

आईएएनएस: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगले के नवीनीकरण की आलोचना हो रही है। आपकी राय?

सिरसा: इसमें आलोचना जैसी कोई बात नहीं है। वह प्रॉपर्टी पहले एलजी सचिवालय स्टाफ क्वार्टर थी। नवीनीकरण पर करीब 50–60 लाख रुपए खर्च हुए हैं, जो कि केजरीवाल की तुलना में बहुत कम है। उनके एक टॉयलेट की फिटिंग ही 50 लाख की थी और उनके कमरे के एक पर्दे की कीमत 1 करोड़ रुपए थी। उसके मुकाबले 50–60 लाख कुछ भी नहीं।

आईएएनएस: सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आप किसी आलीशान बंगले में रहते हैं। क्या कहना चाहेंगे?

सिरसा: मैं अपने निजी घर में रहता हूं। मैंने कोई सरकारी बंगला नहीं लिया है। वे लोग सिर्फ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए मुझे निशाना बना रहे हैं। मेरा घर मेरी मेहनत की कमाई से बना है। मैंने केजरीवाल की तरह जनता का पैसा नहीं लूटा।

आईएएनएस: सौरभ भारद्वाज का दावा है कि उनके घर में गंदा पानी आ रहा है। इसकी जिम्मेदारी किसकी है?

सिरसा: जिम्मेदारी उन्हीं की है। वो 10 साल मंत्री रहे। अगर अब भी उनके घर में गंदा पानी आ रहा है, तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

आईएएनएस: क्या आपकी सरकार ‘फ्रीबी मॉडल’ को जारी रखेगी या उसमें बदलाव होगा?

सिरसा: हम मुफ्त योजनाओं के अंधाधुंध चलन में विश्वास नहीं रखते। लेकिन जरूरतमंदों को जरूरी सुविधाएं जैसे मुफ्त पानी, बिजली और महिलाओं को बस यात्रा की सुविधा मिलनी ही चाहिए। साथ ही हम बुनियादी ढांचे को भी मजबूत कर रहे हैं और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहे हैं, यही असली उद्देश्य है।

--आईएएनएस

डीएससी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment