वेट्री मारन की फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे सिम्बु

वेट्री मारन की फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे सिम्बु

वेट्री मारन की फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे सिम्बु

author-image
IANS
New Update
Simbu to sport dual looks in Vetrimaran's film?

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 2 जुलाई, (आईएएनएस)। एक्टर सिम्बु जल्द ही डायरेक्टर वेट्री मारन की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, सिम्बु फिल्म में दो अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे। यह वेट्री मारन की मशहूर फिल्म वडा चेन्नई की दुनिया पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि कहानी का माहौल और कुछ किरदार वडा चेन्नई से प्रेरित होंगे, लेकिन यह उसका सीधा सीक्वल नहीं होगा।

वेट्री मारन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उनकी अगली फिल्म में सिम्बु लीड रोल में होंगे और इसे निर्माता कलैपुली एस थानु प्रोड्यूस करेंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह फिल्म वडा चेन्नई 2 नहीं होगी। वडा चेन्नई 2 में धनुष मुख्य भूमिका में होंगे, लेकिन सिम्बु वाली यह फिल्म उसी दुनिया की कहानी को आगे बढ़ाएगी, जिसमें वडा चेन्नई की कुछ खासियतें दिखेंगी।

इसका मतलब है कि कहानी का समय और माहौल वडा चेन्नई जैसा ही होगा।

खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में सिम्बु दो अलग-अलग लुक्स में दिखाई देंगे। एक लुक में वह अपनी असली उम्र के हिसाब से नजर आएंगे, यानी जैसा वह अभी दिखते हैं। वहीं, दूसरे लुक में वह यंग किरदार के तौर पर दिखेंगे।

सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म के लिए सिम्बु ने पहले ही अपने सामान्य लुक में एक शूटिंग कर ली है। यह शूटिंग कुछ हफ्ते पहले हुई थी। अब जल्द ही एक और शूटिंग होने वाली है, जिसमें सिम्बु यंग लुक में नजर आएंगे। दोनों शूटिंग फिल्म के एक खास ऐलान वीडियो से भी जुड़ी हैं, जो जल्द रिलीज होने वाला है।

यह फिल्म सिम्बु के फैंस के लिए खास होने वाली है। इसमें वह पहली बार वेट्री मारन जैसे मशहूर निर्देशक के साथ काम करेंगे। वेट्री मारन की फिल्में अपनी गहरी कहानियों और किरदारों के लिए जानी जाती हैं। वडा चेन्नई की दुनिया पहले ही दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और अब सिम्बु के साथ इस नई कहानी को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment