'बेबी गर्ल आई है!' सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी, सेलेब्स ने किया 'पैरेंटहुड' की दुनिया में स्वागत

'बेबी गर्ल आई है!' सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी, सेलेब्स ने किया 'पैरेंटहुड' की दुनिया में स्वागत

'बेबी गर्ल आई है!' सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी, सेलेब्स ने किया 'पैरेंटहुड' की दुनिया में स्वागत

author-image
IANS
New Update
Sidharth, Kiara officially announces arrival of baby girl: Our world forever changed

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने पहले बच्चे बेबी गर्ल के जन्म की आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी दुनिया अब हमेशा के लिए बदल गई है।

Advertisment

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर का एक अनाउंसमेंट कार्ड पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी और कियारा की तरफ से एक खुशखबरी दी।

इस अनाउंसमेंट कार्ड में लिखा था, हमारे दिल खुशी से भर गए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बेटी के रूप में आशीर्वाद मिला है।

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में इमोजी शेयर किए। सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फिल्मी हस्तियों ने बधाई दी।

परिणीति चोपड़ा, अदा खान, राशि खन्ना, कमीडियन भारती सिंह, भूमि पेडनेकर, मनीष मल्होत्रा, सोफी चौधरी, करण जौहर, और मोनालिसा ने कमेंट में मुबारक हो लिखा।

वहीं सुनील ग्रोवर ने कमेंट में लिखा, बहुत बढ़िया! मम्मी और डैडी को बधाई!

नेहा धूपिया ने कमेंट में लिखा, पैरेंटहुड की दुनिया में आपका स्वागत है।

नीना गुप्ता ने लिखा, आप दोनों और आपकी प्यारी बेटी को बहुत सारा प्यार।

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने शादी कर ली। शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के एक साल बाद फरवरी 2024 में कपल ने खूबसूरत अंदाज में गुड न्यूज शेयर की थी।

कपल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक छोटे से सॉक्स की तस्वीर शेयर की और लिखा था, हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन गिफ्ट जल्द आ रहा है। इसके साथ ही हार्ट और हाथ जोड़ने जैसी इमोजी भी शेयर की थी।

उनके पोस्ट पर फिल्म सेलेब्स ने भी जमकर बधाई दी थी। करीना कपूर ने कमेंट में लिखा,- जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल आने वाला है, भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।

वहीं एक्टर ईशान खट्टर, फिल्ममेकर एकता कपूर, मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, सोनू सूद, आथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने भी बधाई दी थी।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment