अपकमिंग गाने ‘टुगेदर’ पर बोले शुभ- 'यह रिश्तों की गहराई और खूबसूरती को पेश करता है'

अपकमिंग गाने ‘टुगेदर’ पर बोले शुभ- 'यह रिश्तों की गहराई और खूबसूरती को पेश करता है'

अपकमिंग गाने ‘टुगेदर’ पर बोले शुभ- 'यह रिश्तों की गहराई और खूबसूरती को पेश करता है'

author-image
IANS
New Update
Shubh on new song 'Together':  It’s a celebration of love that’s real and lasting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते सितारे शुभ ने अपने नए गाने ‘टुगेदर’ की रिलीज की घोषणा की है। शुभ का कहना है कि यह गाना “सच्चे और स्थायी प्यार” के जश्न जैसा है, जो रिश्तों की गहराई और खूबसूरती को पेश करता है।

Advertisment

शुभ, ‘वी रोलिन’, ‘एलिवेटेड’, ‘बॉलर’ और ‘चैक्स’ जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते हैं।

शुभ ने बताया, “यह गाना उन सच्चे रिश्तों के बारे में है जो हम एक-दूसरे के साथ बनाते हैं। यह सच्चे प्यार का जश्न है, जो समय के साथ और मजबूत बनता जाता है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह गाना श्रोताओं को बेहद पसंद आएगा।

‘टुगेदर’ में शुभ ने अपनी खास शैली का जादू बिखेरा है। गाने में लैटिन गिटार रिफ्स, खूबसूरत बोल, आकर्षक धुनें और पारंपरिक पंजाबी लोक तत्वों का शानदार मिश्रण है, जो एक खूबसूरत प्रेम कहानी को पेश करता है। साल 2025 शुभ के लिए उपलब्धियों भरा साल रहा है। जनवरी में उन्होंने अपने 10 गानों के एल्बम ‘शुक्रिया’ को रिलीज किया, जो बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम चार्ट में 24वें स्थान पर पहुंचा और अब तक 25 करोड़ से ज्यादा स्ट्रीम्स बटोर चुका है। इस एल्बम में ‘बकल अप’ और ‘रेकलेस’ जैसे एनर्जेटिक गाने हैं, तो ‘ऑरा’, ‘बार्स’ और ‘फेल फॉर यू’ जैसे मधुर गीत भी शामिल हैं।

इसके बाद अप्रैल 2025 में रिलीज हुआ उनका सिंगल ‘सुप्रीम’ बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट 100 चार्ट पर छा गया। यह गाना भारत और कनाडा में एप्पल म्यूजिक पर नंबर 1 और स्पॉटिफाई इंडिया पर तीसरे स्थान पर पहुंचा।

27 साल के शुभ का जन्म साल 1997 में पंजाब में हुआ था। फिलहाल वो अपनी पहली उत्तर अमेरिकी हेडलाइन टूर ‘द सुप्रीम टूर’ के लिए तैयार हैं, जो अगस्त में शुरू होगी। यह टूर उनके प्रशंसकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, जिसमें उनके हिट गाने और कुछ अनरिलीज्ड ट्रैक्स भी शामिल होंगे।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment