'सारेगामापा' की विजेता बनीं श्रद्धा मिश्रा, बोलीं ये सपने के सच होने जैसा

'सारेगामापा' की विजेता बनीं श्रद्धा मिश्रा, बोलीं ये सपने के सच होने जैसा

'सारेगामापा' की विजेता बनीं श्रद्धा मिश्रा, बोलीं ये सपने के सच होने जैसा

author-image
IANS
New Update
Shradha Mishra lifts the winner's trophy of 'Sa Re Ga Ma Pa!'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। कुछ शानदार प्रदर्शनों से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद श्रद्धा मिश्रा ने आखिरकार सारेगामापा की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

सुभाश्री देबनाथ प्रथम रनर-अप रहीं, जबकि उज्ज्वल मोतीराम गजभर दूसरे रनर-अप रहे। उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने कुछ मधुर प्रदर्शनों के साथ मंच की शोभा बढ़ाई। पूर्व क्रिकेट आइकन हरभजन सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने आईएलटी 20 ट्रॉफी का अनावरण किया।

सारेगामापा की विजेता श्रद्धा मिश्रा ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। सारेगामापा पर मेरी यात्रा सीखने का अनुभव रही है, जो मेरे गुरुओं के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के कारण संभव हो पाया है। सचिन-जिगर द्वारा रचित मेरा पहला ओजी सिंगल धोखेबाजी रिकॉर्ड करना एक मील का पत्थर था और मैं इसे मिले प्यार से अभिभूत हूं। मैं यादों का खजाना लेकर जा रही हूं और नए जोश के साथ अपने गायन करियर की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं। इस यात्रा को इतना खूबसूरत बनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।

शो में श्रद्धा मिश्रा के सफर के बारे में बात करते हुए सचिन सांघवी ने कहा, पूरे सीजन में श्रद्धा का असाधारण प्रदर्शन और निरंतरता विस्मयकारी रही है। उनका समर्पण और पूर्णता की खोज अनुकरणीय रही है। यह सीजन विशेष रूप से खास रहा क्योंकि इसने प्रतियोगियों को अपने मूल सिंगल्स को रिलीज करने का अवसर प्रदान किया, जो संगीत जगत में एक कदम था। व्यक्तिगत रूप से मैं हमेशा एक छोटी बहन चाहता था, और आज मैंने श्रद्धा में एक छोटी बहन देखी। मैं सभी प्रतियोगियों को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए सफलता की कामना करती हूं।

इसके अलावा जिगर सरैया ने बताया, मेरे लिए सभी छह फाइनलिस्ट विजेता हैं। श्रद्धा को सबसे अलग बनाने वाली बात उनकी बहुमुखी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प था। इतनी बड़ी प्रतिभा को करीब से देखना एक सौभाग्य की बात है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रत्येक प्रतियोगी संगीत के क्षेत्र में एक सफल रास्ता बनाएगा। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

--आईएएनएस

एकेएस/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment