मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस) । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता से गदगद हैं। इस बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर गायक विशाल मिश्रा की खास अंदाज में तारीफ की है।
श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विशाल स्त्री 2 का खूबसूरत गाना गाते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, अपनी खूबसूरत आवाज का राज बताइए विशाल मिश्रा।
इसके साथ ही दीपावली के अवसर पर श्रद्धा ने एक स्नैक बॉक्स की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें गुझिया, लड्डू के साथ अन्य मिठाइयां भी हैं।
तस्वीर के साथ श्रद्धा ने लिखा, पलक झपकते ही दीपावली फराल हाजिर। उन्होंने इस पोस्ट पर अपनी मौसी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी को भी टैग किया है।
हाल ही में श्रद्धा ने दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपने पिता अभिनेता शक्ति कपूर के संघर्ष, फिल्मों के चयन, भोजन समेत अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की।
बता दें कि स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसके निर्माता दिनेश विजान हैं। फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं। शेयर किए गए वीडियो में विशाल एक कॉन्सर्ट में गाने को लाइव परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
श्रद्धा कपूर की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सफलतम अभिनेत्रियों में की जाती है। श्रद्धा ने आशिकी 2, एक विलेन, छिछोरे, तू झूठी मैं मक्कार, एबीसीडी 2, बागी जैसी हिट फिल्में दी है। इस बीच पेशेवर काम की बात करें तो श्रद्धा कपूर ‘धूम’ की चौथी किस्त में नजर आएंगी। आगामी फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
--आईएएनएस
एमटी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.