मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्त्री 2 की अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने प्यारे दोस्त स्मॉल के पसंदीदा गाने के बारे में फैंस को बताया।
एक्ट्रेस के दो पेट्स हैं। जिनका नाम श्ल्योह और स्मॉल है।
उनकी स्मॉल से खास बॉन्डिंग है। कई बार वो स्मॉल को लेकर दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने स्मॉल के पसंदीदा सॉन्ग के बारे में बताया।
अभिनेत्री ने बताया कि उसके स्मॉल का फेवरेट गाना समोसे में आलू है।
यह गाना फिल्म मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी का है। श्रद्धा ने अपनी प्ले लिस्ट में से समोसे में आलू गाने का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा मेरे स्मॉल का फेवरेट सॉन्ग।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें उनके पेट्स गली में चलते दिख रहे हैं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है कि मेरी सोसाइटी बॉस लोग।
एक्ट्रेस ने 21 सितंबर को अपने बेजुबान साथी स्मॉल को अपने परिवार में शामिल किया था। इसके साथ ही अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी साझा की थी।
उनकी इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया था। इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा कर लिखा था, मेरे घर आई एक नई स्त्री...मिलिए स्मॉल से। यह मेरे परिवार की नई सदस्य और मेरी दोस्त है। मुझे यह तोहफे में मिली है।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री कई फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। जिसमें आशिकी 2, ओके जानू, इक विलेन, हसीना पार्केर, हाफ गर्लफ्रेंड, छिछोरे और स्ट्रीट डासंर थ्री डी है।
फिलहाल, अभिनेत्री को अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता के लिए खूब सराहना मिल रही है। जिसमें उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी दिखे हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.