मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने अपनी कुंडली भाग्य की को-स्टार अंजुम फकीह के 35वें जन्मदिन पर उन पर जमकर प्यार लुटाया।
अभिनेत्री श्रद्धा आर्या के इंस्टाग्राम पर 58 लाख फॉलोअर्स है। उन्होंने अंजुम फकीह के 35वें जन्मदिन पर अपनी स्विट्जरलैंड की यात्रा के कुछ पल इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए।
तस्वीरों में अभिनेत्रियों को गर्म कपड़ों में बारिश का आनंद लेते देखा जा सकता है।
साल 1995 की म्यूजिकल रोमांस फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के मशहूर गाने जरा सा झूम लूं मैं की धुन पर नाचते हुए उनका एक वीडियो भी है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने राज और काजोल ने सिमरन की भूमिका निभाई थी।
श्रद्धा ने अपने पोस्ट में जरा सा झूम लूं मैं गाने की धुन को भी जोड़ा है।
जन्मदिन पर अंजुम फकीह पर प्यार बरसाते हुए श्रद्धा ने नोट में लिखा, आज मेरी सबसे क्रेजी बेस्टी का जन्मदिन है, मेरी ज़िंदगी में इतनी खुशियां लाने के लिए शुक्रिया। तुम्हारे बिना ज़िंदगी कितनी बोरिंग होती, तुम हमेशा ऐसे ही बेफिक्र और खुशमिजाज रहो, लव यू अंजुम फकीह।
अंजुम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और जवाब में श्रद्धा को लव यू दी लिखा।
कुंडली भाग्य शो में श्रद्धा डॉ. प्रीता अरोड़ा लूथरा की भूमिका में हैं, जबकि अंजुम सृष्टि के रूप में नजर आ रही हैं। यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।
श्रद्धा के करियर की बात करें तो उन्होंने जी टीवी के टैलेंट हंट शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें वह फर्स्ट रनर-अप बनीं।
उन्होंने 2006 में अभिनेता-निर्देशक एस.जे. सूर्या के साथ तमिल फिल्म कलवानिन कधली से अभिनय की शुरुआत की। दिवा ने 2007 में राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित निशब्द से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान ने अभिनय किया था।
श्रद्धा ने सुदीप साहिर के साथ मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की शो में मुख्य भूमिका निभाई।
वहीं अंजुम माही वे, एक था राजा एक थी रानी, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और दबंगी - मुल्गी आई रे आई जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।
वह फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
--आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.