निशानेबाजी विश्व कप : नीरू पहली बार फाइनल में पहुंचीं, महिला ट्रैप में चौथे स्थान पर रहीं

निशानेबाजी विश्व कप : नीरू पहली बार फाइनल में पहुंचीं, महिला ट्रैप में चौथे स्थान पर रहीं

निशानेबाजी विश्व कप : नीरू पहली बार फाइनल में पहुंचीं, महिला ट्रैप में चौथे स्थान पर रहीं

author-image
IANS
New Update
Neeru Dhanda makes first WC final, finishes fourth in women’s trap on the penultimate day of the fourth and final International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup Shotgun stage, currently underway in Lonato, Italy. Photo credit: NRAI

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय खेलों की चैंपियन नीरू ढांडा इटली के लोनाटो में चल रहे चौथे और अंतिम अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप शॉटगन चरण के अंतिम दिन महिला ट्रैप स्पर्धा में पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंची। वह चौथे स्थान पर रहीं।

उन्होंने 50 शॉट के फाइनल में पहले 35 में से 30 निशाने लगाए।

पिछले साल की नई दिल्ली विश्व कप फाइनल विजेता इटली की एलेसिया इज्जी पर शूट-ऑफ (2-1) जीतकर छठा और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल करने के बाद नीरू एलिमिनेशन चरण में कांस्य पदक विजेता और पिछले निकोसिया विश्व कप चरण विजेता लाडा डेनिसोवा ऑफ द न्यूट्रल एथलीट्स (एआईएन) और पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता सिल्वाना मारिया स्टैंको के साथ बराबरी करने के बाद बाहर हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की लेटिशा स्कैनलान ने 45 हिट के साथ स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले शनिवार को प्रसिद्ध ट्रैप कॉनकावर्डे रेंज में, नीरू ने 25 और 24 राउंड के शॉट लगाए, जिससे उनके पिछले 66 (21, 23, 22) स्कोर में इजी के बराबर 115 अंक जुड़ गए।

प्रीति रजक (114) ने भी दिन में अच्छी वापसी की और 23वें और 25वें राउंड में 66 अंक (20, 24, 22) जोड़े, लेकिन एक अंक से पिछड़कर आठवें स्थान पर रहीं। प्रगति दुबे (18, 18, 21, 19, 24) 100 अंक के साथ पीछे रहीं।

पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में, अनुभवी जोरावर सिंह संधू (24, 25, 24, 24, 24) ने अंतिम दो क्वालीफाइंग राउंड में एक-एक बर्ड गिराकर कुल 121 अंक बनाए, जिससे उन्हें अंतिम दो स्थानों के लिए कम से कम दो पूर्व ओलंपिक चैंपियनों के साथ पांच-तरफा शूट-ऑफ में उतरना पड़ा।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के मुताबिक, दूसरा शॉट चूककर बाहर होने वाले जोरावर पहले निशानेबाज रहे।

जोरावर के साथी लक्ष्य श्योराण (24, 22, 24, 23, 23) और जसविंदर सिंह (23, 24, 22, 23, 24) ने 116 अंक बनाए और लीडरबोर्ड में नीचे रहे।

रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन ट्रैप मिक्स्ड टीम ओलंपिक स्पर्धा में दो भारतीय जोड़ियां आमने-सामने होंगी।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment