चेन्नई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। डायरेक्टर हरीश शंकर की आगामी एक्शन और मनोरंजक फिल्म उस्ताद भगत सिंह के मेकर्स ने मंगलवार को घोषणा की कि टीम ने फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में पावर स्टार पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं, जो वर्तमान में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं।
फिल्म का निर्माण कर रही प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, उस्ताद भगत सिंह का क्लाइमेक्स सीन पूरा हो गया है। यह सीन एकदम दमदार, इमोशनल और एक्शन से भरा हुआ है। इसे नबंकाता मास्टर की निगरानी में शूट किया गया है।
प्रोडक्शन हाउस ने एक्टर पवन कल्याण की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद फिल्म की शूटिंग के लिए समय निकाला।
मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में कैबिनेट मीटिंग्स और जिम्मेदारियों के बावजूद, और हरी हरा वीरा मल्लू के प्रमोशन में व्यस्त रहने के बाद भी, पावर स्टार पवन कल्याण ने फिल्म की शूटिंग जल्दी पूरी की। यह उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
इस पोस्ट में प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से जुड़े कई लोगों को भी टैग किया, जिसमें डायरेक्टर हरीश शंकर, अभिनेत्रियां श्रीलीला और राशि खन्ना, म्यूजिक डायरेक्टर देवी प्रसाद आदि शामिल हैं।
बता दें कि जून में पवन कल्याण ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और टीम के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ गए थे।
इस फिल्म में श्रीलीला, आशुतोष राणा, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, बीएस अविनाश, गौतमी, नागा महेश और टेम्पर वामसी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
उस्ताद भगत सिंह का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, वहीं नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है।
यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उस्ताद भगत सिंह के अलावा, पवन कल्याण के पास दे कॉल हिम ओजी है। इसमें उनके साथ प्रियंका अरुल मोहन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, वहीं इमरान हाशमी विलेन के किरदार में दिखेंगे।
--आईएएनएस
पीके/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.