के के मेनन के मुरीद हुए 'स्पेशल ऑप्स 2' के निर्देशक शिवम नायर, कहा - 'हर सीन में जान डाल देते हैं'

के के मेनन के मुरीद हुए 'स्पेशल ऑप्स 2' के निर्देशक शिवम नायर, कहा - 'हर सीन में जान डाल देते हैं'

के के मेनन के मुरीद हुए 'स्पेशल ऑप्स 2' के निर्देशक शिवम नायर, कहा - 'हर सीन में जान डाल देते हैं'

author-image
IANS
New Update
Shivam Nair lauds Kay Kay Menon for lending edge to ‘Special Ops’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक शिवम नायर इन दिनों हिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के नए सीजन को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शो के मुख्य अभिनेता के के मेनन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेनन हर सीन में गहराई से अभिनय करते हैं। उनके काम करने का तरीका काफी प्रोफेशनल है और वह हर किरदार को पूरी मेहनत से निभाते हैं।

शिवम नायर ने बताया कि उन्होंने स्पेशल ऑप्स के नए सीजन को कैसे तैयार किया। साथ ही इसका श्रेय के के मेनन को भी दिया।

निर्देशक ने कहा, सबसे पहले हमने यह सोचा कि हिम्मत सिंह (जिसका किरदार के के मेनन निभा रहे हैं) की अपनी निजी कहानी और बाकी किरदारों का सफर कैसा होगा। उसी पर हमने सबसे पहले काम शुरू किया। इसके बाद मैंने शो के निर्माता नीरज पांडे से साइबर वॉर की कहानी को लेकर बात की। हमने कई जगहों से जानकारी इकट्ठा की, जिसकी बुनियाद पर पूरी कहानी तैयार हुई।

उन्होंने बताया कि स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन में हिम्मत सिंह का किरदार पहले से ज्यादा समझदार और अनुभवी दिखाया गया है।

शिवम ने कहा, ऐसा लगता है जैसे हिम्मत सिंह अब पहले से और समझदार हो गया है। उसने इस बार तीन अलग-अलग कहानियों को बड़ी ही होशियारी से संभाला है। कभी वह खुद मौजूद होता है, तो कभी टीम से बात करके सब कुछ मैनेज करता है। उसने यह सब बहुत खूबसूरती से किया है। उसके किरदार में कोई झिझक या शक नहीं दिखता।

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर जासूसी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के दूसरे पार्ट में एक्टर के के मेनन अपने पुराने किरदार हिम्मत सिंह के रोल में नजर आएंगे।

इससे पहले नायर ने आईएएनएस से खास बातचीत में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में खुलकर अपने विचार पेश किए थे। उन्होंने कहा था कि ओटीटी एक ऐसा माध्यम है जो कलाकारों और निर्देशकों को आजादी देता है। उन्होंने जानबूझकर ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। वह टेलीविजन, फिल्मों और ओटीटी तीनों जगह काम कर चुके हैं, इसलिए वह बेहतर तरीके से समझते हैं कि इन तीनों में क्या फर्क है।

शिवम नायर ने कहा, मेरे लिए स्पेशल ऑप्स के साथ ओटीटी पर काम करना एक बड़ा मौका है। मैं टीवी की दुनिया से आया हूं और मैंने जानबूझकर वहां से आगे बढ़ने का फैसला किया था। सच कहूं तो, मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर रहा है। करीब सात-छह साल पहले जब मैंने टीवी से ब्रेक लिया था, उस वक्त इतनी बड़ी रकम वाला प्रोजेक्ट मिलना मुश्किल था। अगर उस वक्त मुझे स्पेशल ऑप्स जितना बड़ा बजट वाला कोई फिल्म प्रोजेक्ट मिलता, तो शायद मैं उसे भी करने को तैयार हो जाता।

इस सीजन में सैयामी खेर, करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

नीरज पांडे की यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

--आईएएनएस

पीके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment