श्री श्री रविशंकर ने लॉन्च किया 'कन्नप्पा' का पहला गाना 'शिव शिव शंकर'

श्री श्री रविशंकर ने लॉन्च किया 'कन्नप्पा' का पहला गाना 'शिव शिव शंकर'

श्री श्री रविशंकर ने लॉन्च किया 'कन्नप्पा' का पहला गाना 'शिव शिव शंकर'

author-image
IANS
New Update
'Shiva Shiva Shankara': Sri Sri Ravi Shankar launches the first song from 'Kannappa'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला गाना जारी हो चुका है। ‘शिव शिव शंकर’ टाइटल वाले इस गाने को आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने लॉन्च किया।

यह पहली बार है जब श्री श्री रविशंकर किसी फिल्म के संगीत रिलीज कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

‘शिव शिव शंकर’ का लॉन्च श्री श्री रविशंकर के बंगलुरु स्थित आश्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में ‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह, अभिनेत्री सुमालता, डॉ. मोहन बाबू, संगीत निर्देशक स्टीफन देवसी और गीतकार रामजोगया शास्त्री सहित अन्य हस्तियां शामिल हुईं।

आभार व्यक्त करते हुए प्रोडक्शन टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा, यह फिल्म समर्पण का एक प्रयास है और श्री श्री रविशंकर गुरुजी ने हमारे पहले गाने को लॉन्च किया, जो हमारे लिए एक आशीर्वाद की तरह है।

‘कन्नप्पा’ के निर्माता डॉ. मोहन बाबू ने भी गाने के लॉन्च के बारे में अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा, श्री श्री रविशंकर गुरुजी ने इस पवित्र गीत को लॉन्च किया, जो सम्मान की बात है। ‘कन्नप्पा’ भगवान शिव से गहराई से जुड़ी एक फिल्म है और यह क्षण हमारी यात्रा में बहुत अधिक आध्यात्मिक मूल्य जोड़ता है।

‘शिव शिव शंकर’ के हिंदी वर्जन को जावेद अली ने गाया है और स्टीफन देवसी ने संगीत दिया है। ट्रैक के बोल शेखर अस्तित्वा ने लिखे हैं।

‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू ने ‘कन्नप्पा’ की भूमिका निभाई है, जबकि प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू और मधु सहायक कलाकार के रूप में हैं।

इसके अलावा, मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भी कैमियो में नजर आएंगे।

मोहन बाबू ने फिल्म का निर्माण किया है। ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment