शेखर कपूर ने बेटी कावेरी को जन्मदिन की दी बधाई, बताया अपनी 'सबसे बड़ी दौलत'

शेखर कपूर ने बेटी कावेरी को जन्मदिन की दी बधाई, बताया अपनी 'सबसे बड़ी दौलत'

शेखर कपूर ने बेटी कावेरी को जन्मदिन की दी बधाई, बताया अपनी 'सबसे बड़ी दौलत'

author-image
IANS
New Update
Shekhar Kapur wishes daughter Kaveri on b’day: My greatest wealth is you

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपनी बेटी कावेरी के 24वें जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखा और उन्हें अपनी सबसे बड़ी दौलत बताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए असली दौलत पैसों या चीजों में नहीं है, बल्कि उनके जीवन के अनुभव में है।

Advertisment

शेखर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कावेरी की एक पुरानी फोटो पोस्ट की। इसमें कावेरी काफी छोटी नजर आ रही हैं।

कैप्शन में अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए शेखर कपूर ने लिखा, मेरी दौलत सिर्फ मेरी कामयाबियों में नहीं, बल्कि मेरी नाकामियों में भी है। मेरी दौलत उन लोगों में भी है, जिन्हें मैंने जाना और खो दिया। मेरी दौलत उस दर्द और तकलीफ में भी है जो जिंदगी जीने में मिली, उतनी ही, जितनी खुशी में। मेरी दौलत उन प्यार भरे लम्हों की यादों में भी है, जो मुझे मिले और जो मैंने दूसरों को दिए। लेकिन मेरी दौलत इसमें भी है कि मैंने उन खुशियों भरे पलों और लोगों को जाने भी दिया।

उन्होंने कहा कि उनकी दौलत उन सभी सपनों में भी है जो पूरे हुए और जो अधूरे रह गए।

उन्होंने कहा, मेरी दौलत उन चाहतों में भी है, जिन्होंने मेरे अंदर जुनून जगाया।

फिल्ममेकर ने आगे कहा, मेरी दौलत उन सभी जुनूनों में है, जो मैंने कभी महसूस किए या जाहिर किए। और उनमें भी, जो मैंने महसूस तो किए लेकिन कभी कह नहीं पाया। मेरी दौलत हर उस पल की खुशी में भी है, और उन गलतियों के पछतावे में भी, जो मैंने किए या बस सोचे ही। वो बोझ भी मेरी दौलत है। मेरी दौलत हर उस सांस में है जो मैंने कभी ली। हर सांस में शक, सवाल, उम्मीदें, सपने और डर भी थे और वो सब मेरी दौलत हैं।

उन्होंने पोस्ट में कहा, लेकिन मेरी दौलत उन सभी रोमांच में भी है जिनमें मैंने जान-बूझकर या अनजाने में हिस्सा लिया। और उन डर को न मानने में भी मेरी दौलत है। लेकिन मेरी सबसे बड़ी दौलत तुम हो। इस कायनात में कुछ भी तुमसे मुकाबला नहीं कर सकता। तुम उस डोर जैसी हो जो मेरे पतंग को तूफान में संभालती हो। तुमने मेरी जिंदगी को मकसद दिया।

उन्होंने लिखा, यह सारी दौलत, ये सारे सपने, ये सारे साहसिक अनुभव, मैं तुम्हें सौंपता हूं ताकि तुम इन्हें हवा में उड़ा सको, जैसे मैंने किया था। तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment