'उस्मान हादी हॉल' : ढाका यूनिवर्सिटी में बिना आधिकारिक अनुमति के बदला शेख मुजीबुर हॉल का नाम

'उस्मान हादी हॉल' : ढाका यूनिवर्सिटी में बिना आधिकारिक अनुमति के बदला शेख मुजीबुर हॉल का नाम

'उस्मान हादी हॉल' : ढाका यूनिवर्सिटी में बिना आधिकारिक अनुमति के बदला शेख मुजीबुर हॉल का नाम

author-image
IANS
New Update
Sheikh Mujibur hall at Dhaka University renamed after radical leader Hadi on students' 'verdict'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। छात्र से नेता बने शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से बांग्लादेश में तनाव का माहौल है। अब तक हादी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बीच ढाका यूनिवर्सिटी में शेख मुजीबुर रहमान हॉल के हॉल यूनियन ने इसका वास्तविक नाम बदलकर उस्मान हादी हॉल कर दिया है। हॉल के बाहर लगे नेमप्लेट को हटाकर वहां हादी के नाम का नेमप्लेट लगा दिया गया है।

Advertisment

स्थानीय मीडिया के अनुसार जब हादी को 12 दिसंबर को गोली लगी थी, उसी समय कई छात्रों को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की एक ग्रैफिटी म्यूरल (वॉल आर्ट) पर पेंट करते देखा गया था। इस वॉल आर्ट को इस हॉल की मेन बिल्डिंग पर खास तौर पर लगाया गया था।

बांग्लादेशी अखबार द ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (डीयूसीएसयू) के सांस्कृतिक मामलों के सचिव मुसद्दिक इब्न अली मोहम्मद ने बताया था कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे क्रेन की मदद से हॉल की नेमप्लेट हटा दी जाएगी।

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, स्थिति देखने से पता चला कि हॉल का असली नाम मिटाने का काम रात करीब 9:45 बजे शुरू हुआ था। बाद में, रात करीब 11:15 बजे, शेख मुजीबुर रहमान की ग्रैफिटी म्यूरल पर पेंट करने की कोशिशें शुरू की गईं।

इस सिलसिले में जब पूछा गया कि क्या हॉल काउंसिल ने नेमप्लेट हटाने और दीवार पर बनी पेंटिंग को मिटाने के लिए आधिकारिक तौर पर अनुमति ली थी, तो हॉल काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट मुस्लिमुर रहमान ने मीडिया को बताया, छात्रों ने इसे हटाने की मांग की थी। इसलिए, हम छात्रों के फैसले के आधार पर इसे हटा रहे हैं।

इस बीच, मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने मारे गए कट्टरपंथी नेता के आदर्शों को बनाए रखने और आगे बढ़ाने का वादा किया है। यूनुस ने समर्थकों को भरोसा दिलाया है कि हादी का विजन उनकी मौत के बाद भी जारी रहेगा। वह हादी के सपने को पूरा करेंगे।

बता दें, इस हादी के हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसे लेकर उनके समर्थकों में काफी गुस्सा है। हादी के समर्थकों और इकबाल मंच ने यूनुस की अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर रविवार शाम तक हादी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भारी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment