New Update
/filters:format(webp)/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202408093202518.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, मीडिया और फार्मा स्टॉक्स में दिख रही तेजी
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में मीडिया और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।
सुबह करीब 09:44 बजे सेंसेक्स 325.83 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,369.57 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 104.85 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,019 पर कारोबार कर रहा था।
बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,345 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 876 शेयर लाल निशान में थे।
निफ्टी बैंक 224.45 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,131.30 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 97.20 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,397.95 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 73.85 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,585.40 पर था।
बाजार के जानकारों के अनुसार, निवेशकों के लिए इंतजार करना बेहतर होगा। एफएंडओ सूची में 45 नए स्टॉक शामिल किए जाने के जवाब में आज से कई स्टॉक-विशिष्ट क्रियाएं शुरू होने की संभावना है।
इस बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति से अल्पकालीन लाभ नहीं मिल सकता है लेकिन मध्यम से दीर्घकालिक समय के लिए निवेशक इस रणनीति को लागू कर सकते हैं।
सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, एम एंड एम, भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, टाइटन और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। वहीं, पावर ग्रिड, आईटीसी, टीसीएस, मारुति, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे।
एशियाई बाजारों में, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि, बैंकॉक, जकार्ता, सोल और जापान के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे।
चॉइस ब्रोकिंग के शोध विश्लेषक मंदार भोजने ने कहा, निफ्टी 50 में, दैनिक चार्ट एक बेयरिश कैंडल को दिखाता है, जो की सपोर्ट लेवल से वापसी के बाद प्रॉफिट बुकिंग को दिखाता है। तत्काल सपोर्ट 23,800 और 23,680 पर रखा गया है। वहीं, ऊपर की ओर 24,350 का लेवल तत्काल रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। इस लेवल से ऊपर सूचकांक 24,800 और 25,000 लेवल आ सकता है।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 28 नवंबर को शुद्ध विक्रेता थे, जिन्होंने 11,756 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने शुद्ध खरीदार के रूप में 8,718 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
--आईएएनएस
एसकेटी/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.