शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रा की आत्महत्या मामले में 2 गिरफ्तार (लीड-1)

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रा की आत्महत्या मामले में 2 गिरफ्तार (लीड-1)

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रा की आत्महत्या मामले में 2 गिरफ्तार (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
Sharda University student dies by suicide, alleges mental harassment by faculty; two arrested (Lead)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 19 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने दो शिक्षकों (महेंद्र सर और शैरग मैम) पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।

Advertisment

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।

छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, अगर मेरी मौत होती है, तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मटेरियल के शिक्षक जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शैरग मैम ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने मेरा अपमान किया। मैं लंबे समय से तनाव में थी। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी वही दुख झेलना पड़े। माफ कीजिए, मैं अब और जी नहीं सकती।

घटना की सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कमरे की गहन जांच की और सबूत इकट्ठा किए। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।

छात्रा के परिजनों और सहपाठियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि छात्रा लंबे समय से कुछ शिक्षकों की ओर से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शन के दौरान परिसर में तनाव की स्थिति बन गई।

फिलहाल परिसर में शांति बहाल हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और छात्रों ने मांग की है कि दोषी शिक्षकों को कड़ी सजा दी जाए।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment