वियतनाम की खूबसूरती में खोए शांतनु माहेश्वरी, बोले- 'मैं मंत्रमुग्ध हो गया'

वियतनाम की खूबसूरती में खोए शांतनु माहेश्वरी, बोले- 'मैं मंत्रमुग्ध हो गया'

वियतनाम की खूबसूरती में खोए शांतनु माहेश्वरी, बोले- 'मैं मंत्रमुग्ध हो गया'

author-image
IANS
New Update
Shantanu Maheshwari talks about shooting in Vietnam for ‘Bade Din Huye’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर शांतनु माहेश्वरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ की रिलीज को उत्साहित हैं। इस बीच वह फिल्म से जुड़े कई अपडेट भी शेयर कर रहे हैं। फिल्म के गाने ‘बड़े दिन हुए’ की वियतनाम में शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए शांतनु ने बताया कि शूटिंग लोकेशन की खूबसूरती ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisment

‘बड़े दिन हुए’ को अरमान मलिक ने गाया है, जो सिंगर के 30वें जन्मदिन पर जारी हुआ था।

शांतनु ने कहा, “जब हम वियतनाम पहुंचे और मैंने कोरियोग्राफर के साथ गाने की शूटिंग लोकेशन देखी, तो मैं दंग रह गया। वह जगह इतनी खूबसूरत थी कि गाने के रोमांटिक मूड को पूरी तरह से फिट बैठती थी।”

उन्होंने आगे बताया, “कोरियोग्राफर कृति माहेश ने इस माहौल में शानदार काम किया। पूरा श्रेय हमारे निर्देशक राहत शाह काजमी सर को जाता है, जिन्होंने इस सीन को इतने सुंदर ढंग से डिजाइन किया। लोकेशन, कोरियोग्राफी और विजन का यह संगम बेहद खास है। मुझे यकीन है कि दर्शक इसे स्क्रीन पर देखकर पसंद करेंगे और मोहित होंगे।”

‘बड़े दिन हुए’ की शूटिंग वियतनाम की आकर्षक लोकेशन्स पर की गई है, जिसने गाने की सुंदरता को बढ़ाने का काम किया है। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी के साथ राज बब्बर, फरीदा जलाल और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

‘लव इन वियतनाम’ एक म्यूजिकल-रोमांस फिल्म है, जिसका निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। फिल्म का निर्माण ब्लू लोटस प्रोडक्शंस, इनोवेशन्स इंडिया, राहत काजमी फिल्म स्टूडियोज एंड प्रोडक्शंस, जेबैश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शंस और मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है।

सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार यह फिल्म तुर्किए के बेस्टसेलर उपन्यास ‘मैडोना इन ए फर कोट’ पर आधारित है और इसमें शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनामी अभिनेत्री मुख्य भूमिकाओं में हैं।

शांतनु को टीवी शो ‘दिल दोस्ती डांस’ में स्वयम शेखावत के किरदार से प्रसिद्धि मिली। वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ के विजेता रह चुके हैं और देसी हॉपर्स डांस क्रू के साथ विश्व डांस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment