‘लव इन वियतनाम’ दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी

‘लव इन वियतनाम’ दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी

‘लव इन वियतनाम’ दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी

author-image
IANS
New Update
Shantanu Maheshwari says, ‘Love in Vietnam’ bridges gap between two beautiful cultures

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। गंगूबाई काठियावाड़ी, कैंपस बीट्स जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने अपनी नई फिल्म लव इन वियतनाम को दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला बताया।

इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हाल ही में वियतनाम के दानांग शहर में आयोजित तीसरे दानांग एशियाई फिल्म फेस्टिवल में हुआ।

यह भारत और वियतनाम के बीच पहली सह-निर्मित फिल्म है। प्रीमियर के दौरान शांतनु माहेश्वरी, वियतनामी एक्ट्रेस खा नगन, निर्देशक राहत शाह काजमी और निर्माता कैप्टन राहुल बाली, सर्वेश गोयल, मोहम्मद अंतुले, साहिल शेख और जेबा साजिद ने रेड कार्पेट पर शिरकत की।

फिल्म के बारे में शांतनु ने बताया, ‘लव इन वियतनाम’ मेरे लिए एक ऐसा सफर है, जो शुरू से ही मेरे दिल के काफी करीब रहा। प्रीमियर में फिल्म का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जो मेरे लिए बहुत खास रहा। यह कहानी सीमाओं से परे है और दो खूबसूरत संस्कृतियों के बीच एक पुल बनाती है। मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।

इस भव्य आयोजन में फिल्म फेस्टिवल की निदेशक एनगो फुओंग लैन, भारत दूतावास की डिप्टी चीफ ऑफ मिशन टी. अजुंगला जामिर, दानांग संस्कृति, खेल और पर्यटन विभाग की प्रमुख गुयेन थी होई एन और रूस की कॉन्सुल जनरल मिजोनोवा एम जॉर्जिएवना भी मौजूद थीं।

वियतनाम के खूबसूरत लैंडस्केप पर आधारित यह फिल्म प्रेम, दृढ़ता, प्रतिबद्धता, बलिदान और सम्मान जैसे मानवीय गुणों को पेश करती है।

निर्देशक राहत शाह काजमी ने बताया, दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे अभिभूत कर दिया। एक म्यूजिकल फिल्म होने की वजह से हमें चिंता थी कि यह भारत के बाहर दर्शकों को पता नहीं कितना पसंद आएगी, लेकिन प्रेम एक ऐसी भावना है, जो सभी को जोड़ती है। वियतनाम में मीडिया, समीक्षकों और इंडस्ट्री से मिली प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है।

लव इन वियतनाम की घोषणा मई, 2024 में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में की गई थी।

कैप्टन राहुल बाली, ओमंग कुमार, सर्वेश गोयल, मोहम्मद अंतुले और साहिल शेख ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।

फिल्म में शांतनु माहेश्वरी के साथ अवनीत कौर, राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर, फरीदा जलाल, क्रिशेका पटेल और वियतनामी सुपरस्टार खा नगन जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

यह रोमांटिक फिल्म इस साल के अंत में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment