वाराणसी : मंदिर में आरती के दौरान लगी आग से सात झुलसे, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हाल

वाराणसी : मंदिर में आरती के दौरान लगी आग से सात झुलसे, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हाल

वाराणसी : मंदिर में आरती के दौरान लगी आग से सात झुलसे, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हाल

author-image
IANS
New Update
Seven injured in fire during Shravan Purnima aarti at Varanasi temple

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाराणसी, 10 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित आरती के दौरान आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस हादसे में कम से कम सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

यह घटना शनिवार शाम आरती के दौरान हुई। पुलिस ने बताया कि घायल अब सुरक्षित हैं।

घायलों में दो-तीन बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।

यह घटना रात करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान हुई, जब मंदिर परिसर में सजावट के लिए इस्तेमाल की गई रूई में अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में आग तेजी से फैल गई।

उस समय मंदिर के पुजारी समेत 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसके बाद मची अफरा-तफरी में श्रद्धालु मंदिर से बाहर भागे, लेकिन इस दौरान कई लोग झुलस गए।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हर साल सावन की पूर्णिमा पर आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल अमरनाथ मंदिर के प्रतीक के रूप में मंदिर को रूई से सजाया गया था। आरती के दौरान रूई में आग लग गई और यह तेजी से फैल गई।

उन्होंने कहा, जब आग लगी, तब लगभग 30 श्रद्धालु मौजूद थे। उन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया, और कई लोग झुलस गए।

मंदिर से आग की लपटें उठने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलने पर चौक थाने के पुलिसकर्मी और दमकल विभाग की एक बाइक पर सवार दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जलती हुई रुई पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया।

रात 9:40 बजे तक, मंडलीय अस्पताल में झुलसे लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। घायल श्रद्धालुओं का इलाज वर्तमान में वाराणसी के कबीर चौराहा मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment