बेलग्रेड, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्बिया के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर वुलिन ने यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष में रूस की अपराजेयता की बात कहते हुए कहा है कि पश्चिमी देशों के नेता रूस को हराने में असमर्थ रहे नेपोलियन से भी कमजोर हैं।
उन्होंने सोलोविएव लाइव टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जोर देते हुए कहा, ऐसा करने की कोशिश करना बंद करो। कोई भी सफल नहीं हुआ है। आप भी सफल नहीं होंगे। क्या आपको वाकई लगता है कि आज के पश्चिमी नेता नेपोलियन से ज़्यादा शक्तिशाली हैं? नहीं, वे नहीं हैं, और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलेक्जेंडर से कमतर नहीं हैं, इस इंटरव्यू को रूस-1 टीवी चैनल पर संडे इवनिंग कार्यक्रम में प्रसारित किया गया था।
वुलिन ने जून 2017 से अक्टूबर 2020 तक रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्हें देश का गृह मंत्री बनाया गया और वह अक्टूबर 2022 के अंत तक उस पद पर रहे। दिसंबर 2022 में, उन्हें सुरक्षा और खुफिया एजेंसी (बीआईए) का निदेशक नियुक्त किया गया। इस साल जनवरी में, उन्हें रिपब्लिका सर्पस्का की सीनेट का सदस्य नियुक्त किया गया।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा ऑर्डर ऑफ़ फ्रेंडशिप से सम्मानित, वुलिन ने कहा कि सर्बिया नहीं चाहता कि रूस पराजित हो।
रूसी समाचार एजेंसी तास द्वारा किए गए इंटरव्यू में वुलिन ने कहा, हंगरी, स्लोवाक व सर्बियाई राष्ट्रपति की तरह, हम शांति के पक्ष में हैं, हम शांति चाहते हैं।
इस बीच, रूसी राष्ट्रपति ने नाजी आक्रमणकारियों से बेलग्रेड की मुक्ति की 80वीं वर्षगांठ पर रविवार को अपने सर्बियाई समकक्ष अलेक्जेंडर वुसिक से फोन पर बात की।
यह 20 अक्टूबर, 1944 को सोवियत सेना का बेलग्रेड आक्रामक अभियान था, जिसमें यूगोस्लाविया की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की इकाइयों ने भाग लिया था, जो बाल्कन में द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम चरण में प्रमुख घटनाओं में से एक बन गया।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.