बंगाल के हालिसहर में दो परिवारों के बीच झड़प में बुजुर्ग की मौत

बंगाल के हालिसहर में दो परिवारों के बीच झड़प में बुजुर्ग की मौत

बंगाल के हालिसहर में दो परिवारों के बीच झड़प में बुजुर्ग की मौत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हालिसहर में दो परिवारों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इस झगड़े के दौरान एक बुजुर्ग की जान चली गई।

यह घटना रविवार देर रात की है। मगर सोमवार सुबह तक तनाव जारी रहने के कारण स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मृतक की पहचान पारसनाथ शॉ (70) के रूप में हुई है। मामले के दो मुख्य आरोपी रिकी चौधरी और अजय चौधरी हमले के बाद से फरार हैं। रिपोर्ट दर्ज होने तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई।

इस पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार रात को दो पड़ोसी परिवारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा हाथापाई में बदल गया और फिर आरोपियों ने बुजुर्ग के सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे नदिया जिले के कल्याणी स्थित कॉलेज ऑफ मेडिसिन और जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पहुंचने पर जेएनएम के डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि मौत का कारण अधिक खून का बहना हो सकता है।

बुजुर्ग की मौत की खबर पाकर हलिसहर स्थित उसके घर और इलाके में तनाव फैल गया है। पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि मृतक पर आरोपी पड़ोसियों ने हमला किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

इस पूरे मामले को लेकर परिवार के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उसे फांसी पर लटकाया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की अनदेखी के चलते आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

इस मामले पर एक पड़ोसी ने कहा, हम हैरान हैं कि दो परिवारों के बीच छोटी सी बात पर हुआ झगड़ा इस अंजाम तक पहुंच गया।

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment