बलूच शिक्षक का मिला क्षत-विक्षत शव, हफ्ते भर पहले पाकिस्तानी सेना ने किया था अगवा

बलूच शिक्षक का मिला क्षत-विक्षत शव, हफ्ते भर पहले पाकिस्तानी सेना ने किया था अगवा

बलूच शिक्षक का मिला क्षत-विक्षत शव, हफ्ते भर पहले पाकिस्तानी सेना ने किया था अगवा

author-image
IANS
New Update
School teacher in Balochistan extrajudicially killed at the hands of Pakistani forces

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 20 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना की बलूचों के साथ ज्यादती अब रोजाना की बात हो चली है। गुरुवार को भी ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। मानवाधिकार संगठन ने दावा किया कि पाक सेना ने एक बलूच शिक्षक की हत्या कर दी।

Advertisment

न्यायेतर हत्या का ये ताजा मामला है। यानी न अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया और न सुनवाई हुई; सीधे सेना ने अपना फैसला गोली से सुना दिया।

मानवाधिकार संगठन बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) के मुताबिक, स्कूल टीचर अयाज बलूच का क्षत-विक्षत शव बुधवार को केच जिले के बुलेदा स्थित रेको डैम इलाके में मिला।

परिजनों का कहना है कि शव की हालत बहुत खराब थी, चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, और देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि अयाज के साथ काफी ज्यादती हुई है। परिजन शव के पास पड़े जूतों और कपड़ों से ही शिनाख्त कर पाए।

बीवाईसी ने स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के आधार पर कहा कि अयाज को 12 नवंबर को ही अगवा किया गया था। कथित तौर पर उसे स्कूल से लौटते वक्त पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने केच स्थित मुख्य बाजार से अपने कब्जे में लिया था। सुरक्षा बलों के साथ कुछ हथियारबंद भी थे।

संगठन के अनुसार, अयाज बलोच की हत्या दर्शाती है कि किस तरह बलूचिस्तान में सत्ता हिंसा का सहारा ले रही है, जिसमें न्यायेतर हत्या, लोगों को गायब करना, ज्यादती और आम लोगों को लगातार निशाने पर लेना शामिल है। ये लोग शिक्षकों, छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं और बच्चों तक का लिहाज नहीं रख रहे।

बीवाईसी ने अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी से गुजारिश की है कि वो बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों का संज्ञान लें और उन्हें न्याय दिलाने के साथ ही जिम्मेदारों की जवाबदेही तय कराएं।

बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों की ओर बलूच नेशनल मूवमेंट का ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट लगातार ध्यान दिलाता रहा है।

पांक ने बताया कि 19 नवंबर को, ग्वादर जिले के पासनी इलाके के रहने वाले दो भाइयों, दोशाम्बे और मियां दाद को पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्स ने जबरदस्ती गायब कर दिया था।

बुधवार को, मानवाधिकार संगठन ने बताया कि पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्स ने दो बलूच नागरिकों की न्यायेतर हत्या कर दी।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment