एसबीआई 25,000 करोड़ रुपए का क्यूआईपी कर सकता है लॉन्च

एसबीआई 25,000 करोड़ रुपए का क्यूआईपी कर सकता है लॉन्च

एसबीआई 25,000 करोड़ रुपए का क्यूआईपी कर सकता है लॉन्च

author-image
IANS
New Update
SBI launches interoperable cardless cash withdrawal facilities

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द 25,000 करोड़ रुपए मूल्य का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च कर सकता है। यह जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई।

Advertisment

रिपोर्ट्स में बताया गया कि क्यूआईपी में निवेशकों को मौजूदा मार्केट प्राइस से 2 से 3 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

मौजूदा समय में एसबीआई का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 828 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

बैंक अपेक्षित छूट के साथ आगे बढ़ता है, तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट की इश्यू प्राइस इस स्तर से थोड़ा कम हो सकती है।

इस क्यूआईपी में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) सबसे बड़ा एंकर निवेशक हो सकता है।

एलआईसी के अलावा कई घरेलू म्यूचुअल फंड्स भी एसबीआई की इस क्यूआईपी में भाग ले सकते हैं।

क्यूआईपी से बैंक का कैपिटल बेस मजबूत होता है और बढ़ती लोन बुक को सपोर्ट मिलता है। साथ ही बैंक को नियामक बाध्यताओं को पूरी करने में मदद मिलती है।

एसबीआई ने आखिरी बार जून 2017 में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) जारी किया था, जब उसने 1 प्रतिशत की छूट पर 15,000 करोड़ रुपए जुटाए थे और इश्यू की कीमत 287.25 रुपए प्रति शेयर रखी गई थी।

इस बार, बैंक द्वारा इससे कहीं अधिक राशि जुटाने की उम्मीद है, जिससे यह भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट बन जाएगा।

सिटीग्रुप, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्गन स्टेनली और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थान इस इश्यू का प्रबंधन कर रहे हैं।

पिछले पांच दिनों में, एसबीआई के शेयरों ने अपने निवेशकों को करीब 2 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

पिछले एक महीने में एसबीआई के शेयर में करीब 4.5 प्रतिशत और बीते छह महीने में करीब 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल की शुरुआत से अब तक एसबीआई ने 4.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment