नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने देश के नागरिकों से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया।
डिब्रूगढ़ में ‘तिरंगा यात्रा’ में उपस्थित लोगों और मन की बात कार्यक्रम की ऑडियंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने देश भर से परिवर्तनकारी विचारों और साहस की कहानियों के माध्यम से नागरिकों को लगातार प्रेरित किया है। आज के संबोधन को सुनकर एक बार फिर मैं प्रेरित हुआ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नागरिकों से एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने का आग्रह किया है। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। हमें विकास और समृद्धि की इस यात्रा को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करना चाहिए और अंततः मोदी जी के विकसित भारत के सपने को पूरा करना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल होकर केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने भारत के सशस्त्र बलों की वीरता को श्रद्धांजलि दी और मिशन की सफलता के लिए उनके निडर समर्पण और पीएम मोदी के दृढ़ नेतृत्व को अहम बताया।
रास्ते में, केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने रिक्शा चालकों और मजदूरों से भी बातचीत की और समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा, श्रमिक हमारे महान राष्ट्र की प्रमुख प्रेरक शक्तियों में से एक हैं। इन मेहनती व्यक्तियों से मिलना मेरे लिए हमेशा खुशी और प्रेरणा का स्रोत है। मैं समाज की सेवा के लिए उनकी कड़ी मेहनत के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। उनसे बातचीत करने के बाद, मैं इस अद्भुत देश के प्रति प्रोत्साहित और आभारी महसूस करता हूं, जहां हर कोई पीएम नरेंद्र मोदी के गतिशील और प्रेरक नेतृत्व में बेहतर कल के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कठिनाइयों के बावजूद भी श्रमिकों की अडिग मुस्कान ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। वे हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं। मोदी सरकार उनके समग्र कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
--आईएएनएस
एसकेटी/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.