पेरेंट्स डे पर प्रिया दत्त ने साझा की भावुक पोस्ट, कहा- 'माता-पिता ने दिया मकसद भरा जीवन'

पेरेंट्स डे पर प्रिया दत्त ने साझा की भावुक पोस्ट, कहा- 'माता-पिता ने दिया मकसद भरा जीवन'

पेरेंट्स डे पर प्रिया दत्त ने साझा की भावुक पोस्ट, कहा- 'माता-पिता ने दिया मकसद भरा जीवन'

author-image
IANS
New Update
Sanjay Dutt’s sister Priya celebrates the greatest gift her parents, Sunil Dutt and Nargis, gave her on Parents’ Day

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। पेरेंट्स डे के मौके पर, संजय दत्त की बहन और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस को याद किया।

Advertisment

प्रिया दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो पोस्ट की। फोटो में सुनील दत्त और नरगिस साथ में कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने भावुक संदेश में बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सबसे बड़े तोहफे के रूप में एक ऐसा जीवन दिया, जो प्यार और मकसद से भरा है।

प्रिया दत्त ने अपने कैप्शन में लिखा, बच्चे अपने माता-पिता की तरह होते हैं। मैंने अपने माता-पिता को हमेशा सही बातों के लिए खड़ा होते देखा। उन्होंने मुझे दिल से सेवा करना और बिना किसी तारीफ की उम्मीद के दूसरों की मदद करना सिखाया है। वे मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे, और इसी वजह से मुझे लोगों की अच्छाई पर भरोसा है। उनके कर्म और उनके मूल्य मेरे लिए रास्ता बन गए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, इस पेरेंट्स डे पर, मैं उस सबसे बड़े तोहफे का जश्न मना रही हूं जो उन्होंने मुझे दिया, एक ऐसा जीवन जो मकसद और प्यार से भरा है। आज जब मैं खुद एक मां बन चुकी हूं, तो मेरे पास उनका नक्शा है, जिससे मैं ये विरासत अपने बच्चों तक पहुंचा सकूं। सभी माता-पिता को मेरी तरफ से पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं।

बता दें कि नेशनल पेरेंट्स डे हर साल जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन माता-पिता की उस अहम भूमिका को सम्मानित करता है जो वे आने वाली पीढ़ियों को संवारने और समाज की प्रगति में निभाते हैं। यह दिन 1994 में आधिकारिक रूप से शुरू किया गया था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें माता-पिता के मार्गदर्शन और समर्थन की महत्ता को माना गया था।

बता दें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और राजनीतिज्ञ सुनील दत्त का 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वहीं नरगिस का निधन 3 मई 1981 को कैंसर से हुआ था।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment