मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर संगीता घोष टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों साझा सिंदूर को लेकर चर्चाओं में है। शो में वह सरोज का किरदार निभा रही हैं, जो गगन (साहिल उप्पल) की सौतेली मां है।
संगीता ने कहा, साझा सिंदूर में, मैं ग्रे शेड्स वाली सौतेली मां की भूमिका निभा रही हूं, जो कि मेरे द्वारा पहले निभाए गए किरदारों से काफी अलग है। यह बहुत मजेदार और रोमांचक है। मेरे लिए, एक एक्टर के रूप में असली चुनौती ऐसी भूमिकाएं निभाना है जो कि मेरी असल जिंदगी से बहुत अलग हैं।
उन्होंने कहा, इन अनोखे किरदार की कल्पना करना और उन्हें पर्दे पर लाना, मेरे एक्ट को खास बनाता है।
संगीता ने कहा, मुझे जो भी किरदार मिलता है, उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाती हूं। मैंने हाल ही में एक फैंटेंसी ड्रामा में नेगेटिव किरदार निभाया था। इसमें ऐसी चीज है, जो वास्तविक जीवन में संभव नहीं है।
एक्ट्रेस खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जिससे उनका अनुभव बढ़ा।
उन्होंने कहा, मैंने उनसे सीखा कि कैसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस किया जाए। मैं इंडस्ट्री में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की आभारी हूं।
साझा सिंदूर सन नियो पर प्रसारित होता है।
यह शो फूली की कहानी है, जो एक युवती है। शादी के दिन ही उसके दूल्हे की मौत हो जाती है। इस शो में नीलू वाघेला और कृतिका देसाई जैसी मंझी हुई कलाकार भी शामिल हैं।
संगीता घोष का जन्म 18 अगस्त 1976 को मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुआ था। उन्होंने 10 साल की उम्र में टीवी सीरियल हम हिंदुस्तानी में काम किया। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया।
कुरुक्षेत्र, अधिकारिका, अजब दस्तान, मेहंदी तेरे नाम की, कहता है दिल जी ले जरा और नच बलिए और दरार जैसे कई हिट शोज में काम किया। उनके करियर को उछाल किस देश में निकला होगा चांद से मिला। इस शो में वह परमिंदर कौर के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई।
इसके अलावा, वह कई ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।
-आईएएनएस
पीके/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.