गोवा में शिफ्ट होने पर बोलीं समीरा रेड्डी, 'इस शहर में रहकर मिल रही मानसिक शांति'

गोवा में शिफ्ट होने पर बोलीं समीरा रेड्डी, 'इस शहर में रहकर मिल रही मानसिक शांति'

गोवा में शिफ्ट होने पर बोलीं समीरा रेड्डी, 'इस शहर में रहकर मिल रही मानसिक शांति'

author-image
IANS
New Update
Sameera Reddy shares how shifting to Goa improved her mental health and made her a calmer mother

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट पर गोवा में शिफ्ट होने के बाद अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों के बारे में जिक्र किया।

Advertisment

समीरा ने बताया कि 2020 में अपने परिवार के साथ गोवा शिफ्ट होने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली है। उनका मानना है कि इस बदलाव ने उन्हें एक शांतिपूर्ण इंसान और बेहतर मां बनाया है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि अब वह पहले से कहीं ज्यादा तनाव मुक्त और खुशहाल महसूस करती हैं। गोवा में रहने से उनका जीवन आसान और बेहतर हुआ है, और इसका सीधा असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा है।

समीरा ने गोवा में बिताए गए अपने 6 सालों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारा गोवा में छठा साल है। मैं अब भी हैरान हूं कि इस शहर ने मुझे एक इंसान के तौर पर कितना बदल दिया है, खासकर मेरी मानसिक स्वास्थ्य को। मैं अब एक मां हूं, जो अपनी और परिवार की खुशी को पहले रखती है। अब मैं कोई भी काम सिर्फ इसलिए नहीं करती कि मुझसे ये उम्मीद की जाती है, बल्कि अपनी और परिवार की खुशी के लिए करती हूं। बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने गोवा क्यों शिफ्ट किया, तो मैं अपने अनुभवों को शेयर करने के लिए एक सीरीज पोस्ट करूंगी। आपको क्या लगता है!?

इसके आगे उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए गोवा और मॉम लाइफ लिखा।

उनका मानना है कि गोवा में रहने से न सिर्फ उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हुआ है, बल्कि उनका परिवार भी खुशहाल और स्वस्थ महसूस करता है, खासकर उनके बच्चे।

बता दें कि समीरा रेड्डी अब गोवा के पोरवोरिम में अपने परिवार के साथ रहती हैं।

एक्ट्रेस ने कहा कि गोवा में आकर उन्हें मानसिक शांति और संतुलन मिला है, और उन्होंने जीवन को धीरे-धीरे जीने की कला सीखी है। वह पहले कभी अपने जीवन में इतना वक्त नहीं निकाल पाती थीं, लेकिन अब वह समय-समय पर खुद को रुकने का अवसर देती हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment