ओडिशा : नाबालिग से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा : नाबालिग से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा : नाबालिग से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Odisha: Three arrested in minor girl’s gangrape case

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा के संबलपुर जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। संबलपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू ने सोमवार को तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

Advertisment

संबलपुर के एसपी ने बताया कि जुजुमुरा पुलिस स्टेशन में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था। एसडीपीओ रायराखोल के नेतृत्व में जुजुमुरा पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज एफआईआर में नामित पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने आगे कहा, पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जो अभी फरार हैं। अपराधियों ने रविवार शाम को नाबालिग के गांव में घटना को अंजाम दिया। नाबालिग पीड़िता शौच के लिए गई थी, तभी आरोपियों ने उसका यौन शोषण किया।

संबलपुर एसपी ने यह भी बताया कि कुछ आरोपी उसी गांव के हैं, जहां पीड़िता रहती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस घटना के बारे में और जानकारी सामने आएगी।

एक अन्य मामले में कटक के उप पुलिस आयुक्त ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को एक ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है, जिस पर चौलियागंज थाना क्षेत्र के सिखारपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन दुराचार का आरोप है।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता 8 अगस्त को अपनी एक सहेली के साथ बादामबाड़ी इलाके में खरीदारी के लिए गई थी। लौटते समय पीड़िता को प्यास लगी और उसने ऑटो-रिक्शा चालक से पानी मांगा। चालक ने पानी न होने की बात कही, जिसके बाद पीड़िता की सहेली सिखारपुर में पानी की बोतल खरीदने दुकान पर चली गई। इस दौरान चालक ने अकेली पीड़िता के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।

पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने पेट्रोल डालकर उसे जलाने की धमकी दी। पीड़िता ने 16 अगस्त को चौलियागंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment