दिल्ली-एनसीआर में 50 करोड़ रुपए के अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री में 2,550 प्रतिशत की वृद्धि हुई

दिल्ली-एनसीआर में 50 करोड़ रुपए के अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री में 2,550 प्रतिशत की वृद्धि हुई

दिल्ली-एनसीआर में 50 करोड़ रुपए के अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री में 2,550 प्रतिशत की वृद्धि हुई

author-image
IANS
New Update
Sale of ultra-luxury homes worth Rs 50 crore surge 2,550 pc in Delhi-NCR

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अर्थव्यवस्था के मजबूत होने के कारण देश में अल्ट्रा-लग्जरी घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। 2025 की पहली छमाही (जनवरी-जून अवधि) में 50 करोड़ रुपए मूल्य के अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री में 2,550 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, इस दौरान 20-50 करोड़ रुपए के घरों की बिक्री में 1,233 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

एनसीआर के आवासीय बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और अब प्रीमियम एवं लग्जरी आवासों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में 2 करोड़ रुपए से अधिक के घरों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 57 प्रतिशत से अधिक थी, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 43 प्रतिशत पर था।

गोल्फ कोर्स रोड और सदर्न पेरिफेरल रोड जैसे गुरुग्राम के प्रमुख स्थानों पर अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट में कुछ यूनिट 50 करोड़ रुपए से अधिक की हैं और उन्हें घर खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अकसर लॉन्च के तुरंत बाद 60-70 प्रतिशत घर बिक जाते हैं।

नाइट फ्रैंक इंडिया के उत्तर में कार्यकारी निदेशक मुदस्सिर जैदी ने कहा, आवासीय बाजार का प्रीमियमीकरण की ओर झुकाव बदलती आकांक्षाओं की एक आकर्षक कहानी बताता है। हम जो देख रहे हैं वह एक महत्वपूर्ण बाजार विकास है। खरीदार अटकलों की तुलना में गुणवत्ता, जीवनशैली और विशिष्टता को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो एनसीआर के प्रीमियम कॉरिडोर में दीर्घकालिक विकास के लिए अधिक टिकाऊ आधार बनाता है।

एनसीआर में गुरुग्राम ने आवासीय बिक्री में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है और इससे शहर की 2025 की पहली छमाही में कुल आवासीय बिक्री में 51 प्रतिशत और नए लॉन्च में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है।

रिपोर्ट में बताया गया कि आवासीय बिक्री में शहर की लीडरशीप को द्वारका एक्सप्रेसवे, सोहना रोड और सदर्न पेरिफेरल रोड जैसे प्रमुख कॉरिडोर में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का सपोर्ट मिल रहा है, जिसने समग्र कनेक्टिविटी और रहने की क्षमता में काफी सुधार किया है।

वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने एनसीआर की कुल आवासीय बिक्री में 30 प्रतिशत और नए लॉन्च में 29 प्रतिशत का योगदान दिया, ग्रेटर नोएडा ने अधिक भूमि उपलब्धता और जेवर में आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे के अपग्रेड के कारण बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है।

रिपोर्ट में बताया गया कि दक्षिण दिल्ली, गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सोहना रोड और गुरुग्राम में सदर्न पेरिफेरल रोड जैसे प्रमुख सूक्ष्म बाजारों ने रणनीतिक कनेक्टिविटी और प्रीमियम स्थिति के कारण सबसे तेज मूल्य वृद्धि दर्ज की।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment