सोफी एक्लेस्टोन को अपदस्थ कर टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 बनीं सादिया इकबाल

सोफी एक्लेस्टोन को अपदस्थ कर टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 बनीं सादिया इकबाल

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

दुबई, 27 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की लेफ्ट स्पिनर सादिया इकबाल ने मंगलवार को जारी आईसीसी महिला रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर रहने के बाद एक्लेस्टोन पहले से चौथे स्थान पर खिसक गई हैं। चोट से उबरने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते घरेलू क्रिकेट खेला था।

उनकी जगह अब एक अन्य लेफ्ट आर्म स्पिनर सादिया ने ले ली है। वहीं भारत की दीप्ति शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

पिछले साल अक्टूबर में दुबई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दौरान सादिया कुछ समय के लिए नंबर एक पर थीं। उस समय वह अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं।

इंग्लैंड की नई गेंदबाज लॉरेन बेल श्रृंखला में सर्वाधिक सात विकेट लेने के बाद 13 पायदान चढ़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। लिंसी स्मिथ (37 पायदान चढ़कर 41वें स्थान पर) और इस्सी वोंग (32 पायदान चढ़कर संयुक्त 62वें स्थान पर) गेंदबाजी रैंकिंग में आगे बढ़ने वाली अन्य खिलाड़ी हैं।

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मैथ्यूज ने तीन मैचों की श्रृंखला में 177 रन बनाकर शीर्ष स्कोर किया था, जिसमें कैंटरबरी में पहले मैच में नाबाद शतक (100) भी शामिल था और उन्हें श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने भारत की स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जिस पर वह पिछली बार पिछले साल दिसंबर में काबिज थीं।

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट, जिन्होंने चेम्सफोर्ड में तीसरे मैच में नाबाद 66 रन सहित 109 रन का योगदान दिया था, सात पायदान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि कप्तान नैट साइवर ब्रंट 92 रन बनाने और अपनी टीम को 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद पांच पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। सोफिया डंकली आठ पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

-आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment