'आंखों की गुस्ताखियां’ का मेरा किरदार 'शोले' की 'बसंती' से प्रेरित : सानंद वर्मा

'आंखों की गुस्ताखियां’ का मेरा किरदार 'शोले' की 'बसंती' से प्रेरित : सानंद वर्मा

'आंखों की गुस्ताखियां’ का मेरा किरदार 'शोले' की 'बसंती' से प्रेरित : सानंद वर्मा

author-image
IANS
New Update
Saanand Verma reveals how Hema Malini’s iconic ‘Basanti’ inspired his role in ‘Aankhon Ki Gustaakhiyan’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भाबीजी घर पर हैं फेम अभिनेता सानंद वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में बताया कि इसे रचने में हेमा मालिनी के ‘शोले’ के किरदार बसंती से प्रेरणा मिली। इस फिल्म में सानंद का किरदार एक मजेदार और बातूनी ड्राइवर का है।

सानंद ने अपने किरदार के बारे में बताया, “अपकमिंग फिल्म में मेरे किरदार का नाम शौकी लाल है, जिसका नाम भी काफी मजेदार है। वह एक हंसमुख और बातूनी ड्राइवर है, जो बिल्कुल रुकता नहीं और लगातार बात करता है। यह किरदार ‘शोले’ की बसंती की याद दिलाता है, जो गाड़ी चलाते हुए लगातार बोलती थी, खूब बात करती थी।”

उन्होंने बताया कि शौकी लाल फिल्म की कहानी में कॉमेडी के साथ एनर्जी भी लाता है, फिल्म का एक खास हिस्सा है। सानंद ने शुरू में सोचा था कि उनका किरदार गुटखा चबाता हो, लेकिन सेट पर डायरेक्टर संतोष सिंह के सुझाव पर इसे हटा दिया गया।

सानंद ने बताया, “मेरा किरदार स्वाभाविक है, इसलिए ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। मैंने अपनी जिंदगी में कई बातूनी ड्राइवर देखे हैं और ‘शोले’ को 15 बार देखने के बाद बसंती मेरे लिए एक रेफरेंस बन गई।”

फिल्म के ड्राइविंग सीन्स उत्तराखंड की पहाड़ियों में खतरनाक मोड़ों पर शूट किए गए हैं। सानंद ने बताया, “मैं 22 साल से गाड़ी चला रहा हूं, इसलिए यह मेरे लिए आसान और मजेदार था।”

सानंद ने को-एक्टर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया, “विक्रांत बहुत ही पेशेवर और गंभीर अभिनेता हैं। उनके साथ काम करना शानदार रहा। शनाया ने अपनी डेब्यू फिल्म में कमाल किया। एक इमोशनल सीन में वह कट के बाद भी रोती रहीं, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दिखाता है। वह विनम्र हैं और उनमें स्टार किड वाला कोई रवैया भी नहीं है।”

‘आंखों की गुस्ताखियां’ रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित है। फिल्म में शनाया एक थिएटर आर्टिस्ट और विक्रांत एक ब्लाइंड म्यूजिशियन की भूमिका में हैं।

यह रोमांटिक ड्रामा 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment