मॉस्को, 31 जुलाई (आईएएनएस)। तेहरान में हमास पोलित ब्यूरो के चीफ इस्माइल हानिया की उसके आवास पर मिसाइल से हमले कर हत्या कर दी गई। रूस ने बुधवार को इस्माइल हानिया की हत्या की कड़ी निंदा की है।
रूसी विदेश मंत्रालय के सूचना एवं प्रेस विभाग के उपनिदेशक आंद्रेई नास्तासिन ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि राजनीतिक हत्या करने वालों को इस बात का अंदाजा था कि इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में क्या खतरनाक परिणाम होंगे।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस्माइल हानिया की हत्या से हमास और इजरायल के बीच चल रही युद्धविराम की बातचीत पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। यह बातचीत गाजा पट्टी में शांति और युद्धविराम के लिए की जा रही थी। अब इस हत्या के कारण, शांति की संभावना कम हो गई है।
हमास के चीफ पर हमला तब हुआ जब वे ईरान में थे। उसे ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया था।
रूसी विदेश मंत्रालय के उप निदेशक ने कहा, एक बार फिर हम सभी संबंधित पक्षों से कहते हैं कि वे शांति से काम लें। कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़े। ऐसा करने से बड़ा संघर्ष हो सकता है, जिससे बहुत नुकसान होने की संभावना है।
मॉस्को ने बेरूत में इजरायल के हमले की भी निंदा की और इसे लेबनान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का घोर उल्लंघन बताया।
आंद्रेई नास्तासिन ने कहा, हम मिडिल ईस्ट में स्थिति के तेजी से बिगड़ने के बढ़ते खतरे पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं।
--आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.