36 प्रतिशत भारतीय घर खरीदारों के बीच 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपए का सेगमेंट बना 'सबसे पसंदीदा' : रिपोर्ट

36 प्रतिशत भारतीय घर खरीदारों के बीच 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपए का सेगमेंट बना 'सबसे पसंदीदा' : रिपोर्ट

36 प्रतिशत भारतीय घर खरीदारों के बीच 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपए का सेगमेंट बना 'सबसे पसंदीदा' : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Rs 90 lakh to 1.5 crore segment emerges as 'most preferred' among 36 pc homebuyers in H1 2025: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में 36 प्रतिशत से अधिक संभावित घर खरीदारों ने 2025 की पहली छमाही में 90 लाख रुपए से 1.5 करोड़ रुपए तक के घर को अपना सबसे पसंदीदा विकल्प चुना है, जो प्रीमियम और लग्जरी रियल एस्टेट की ओर बढ़ते रुझान का संकेत देता है। यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

इस बीच, एनारॉक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 25 प्रतिशत लोग 45 लाख रुपए से 90 लाख रुपए के बीच की कीमत वाले घरों को पसंद करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 65 प्रतिशत से अधिक संभावित खरीदार एंड-यूजर्स के रूप में मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं और निवेशक इस पर थोड़ा विचार कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, सभी शहरों में, बेंगलुरु में विशेष रूप से निवेश के लिए संपत्ति की तलाश करने वाले खरीदारों की 43 प्रतिशत सबसे बड़ी हिस्सेदारी है; शेष 57 प्रतिशत एंड-यूजर्स हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में निवेशकों की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत सबसे कम है, जबकि 74 प्रतिशत लोग एंड-यूजर के रूप में खरीदारी करना चाहते हैं।

लगभग 63 प्रतिशत खरीदार रियल एस्टेट को सबसे पसंदीदा निवेश परिसंपत्ति वर्ग मानते हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4 प्रतिशत की वृद्धि है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किफायती आवास के 62 प्रतिशत इच्छुक खरीदार बाजार में उपलब्ध मौजूदा विकल्पों से असंतुष्ट हैं, जिनमें से 92 प्रतिशत परियोजना के स्थान से नाखुश हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 90 प्रतिशत खरीदारों ने कहा कि इन परियोजनाओं का निर्माण निम्न गुणवत्ता का है और इनका डिजाइन खराब है, जबकि 77 प्रतिशत पार्टिसिपेंट्स को यूनिट्स का आकार उपयोगिता और रुचि के लिहाज से बहुत छोटा लगता है।

एनारोक समूह के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा, ये निष्कर्ष किफायती आवास, या 45 लाख रुपए या उससे कम कीमत वाले घरों की मांग में आई कमी के साथ चिंताजनक रूप से मेल खाते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत भर में 81 प्रतिशत से अधिक संपत्ति चाहने वालों के लिए घरों की बढ़ती कीमतें एक बड़ी चिंता का विषय हैं।

शीर्ष सात शहरों में पिछले दो वर्षों में औसत आवासीय कीमतें 2023 की दूसरी तिमाही में 6,001 रुपए प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2025 की दूसरी तिमाही तक 8,990 रुपए प्रति वर्ग फुट दर्ज की गई हैं, जो कि 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment