रोमानिया: कोविड-19 के 1,703 नए मामले, जुलाई में सात ने तोड़ा दम

रोमानिया: कोविड-19 के 1,703 नए मामले, जुलाई में सात ने तोड़ा दम

रोमानिया: कोविड-19 के 1,703 नए मामले, जुलाई में सात ने तोड़ा दम

author-image
IANS
New Update
Romania reports 1,703 new COVID-19 cases, seven deaths in July

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बुखारेस्ट, 5 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य संस्थान के आंकड़ों के अनुसार, रोमानिया में जुलाई में कोविड-19 के 1,703 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले महीने की तुलना में 232 प्रतिशत ज्यादा है।

Advertisment

इनमें से 442 मामले दोबारा संक्रमण के थे, जो पहली बार डायग्नोसिस के 90 दिन बाद दर्ज किए गए।

संस्थान ने बताया कि जुलाई में कोविड-19 से संबंधित सात मौतें हुईं, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं। मृतकों में चार की उम्र 70 से 79 वर्ष और तीन की उम्र 80 वर्ष से अधिक थी। सभी मृतकों को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं।

जुलाई में जांच की गतिविधि में भी वृद्धि देखी गई। पिछले महीने की तुलना में 25.5 प्रतिशत अधिक टेस्ट किए गए, जिनमें 860 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 14,750 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। इस दौरान कुल पॉजिटिविटी दर 10.9 प्रतिशत रही, जो जून की तुलना में 6.8 प्रतिशत अधिक है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, 31 जुलाई तक रोमानिया में (महामारी की शुरुआत से अब तक) कुल 35,86,193 कोविड-19 मामले और 69,266 मौतें दर्ज की गई हैं।

कोविड-19, सार्स-कोविड-2 वायरस के कारण होने वाली एक संक्रामक बीमारी है। अधिकांश लोग हल्के से मध्यम सांस संबंधी लक्षणों का अनुभव करते हैं और इसके इलाज के बिना ठीक हो जाते हैं। हालांकि, बुजुर्ग और पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के इसकी जद में आने का खतरा ज्यादा रहता है। हृदय रोग, डायबिटिज, सांस संबंधित पुरानी बीमारी या कैंसर से पीड़ित लोगों में खतरा अधिक होता है।

कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हो सकता है और किसी भी उम्र में गंभीर रूप से बीमार हो सकता है या उसकी जान जा सकती है।

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि वायरस के प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोग बीमारी के बारे में जागरूक रहें और सावधानियां बरतें। इसमें दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखना, ठीक ढंग से मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करना शामिल है। साथ ही वैक्सीनेशन और स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना भी जरूरी है।

वायरस खांसी, छींक, बोलने या सांस लेने के दौरान मुंह या नाक से निकलने वाले छोटे कणों के जरिए फैलता है।अस्वस्थ महसूस करने पर घर पर रहना और ठीक होने तक सेल्फ आइसोलेटेड महत्वपूर्ण है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment