ऋत्विक भौमिक ने की नसीरुद्दीन शाह की तारीफ, कहा- बिना दिखावे के लोगों से मिलते हैं

ऋत्विक भौमिक ने की नसीरुद्दीन शाह की तारीफ, कहा- बिना दिखावे के लोगों से मिलते हैं

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता ऋत्विक भौमिक अपने हालिया रिलीज शो बंदिश बैंडिट्स के दूसरे सीजन को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री से बात की, जिसमें वह नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते नजर आए।

अभिनेता ने कहा, एक समय था जब हम उनके साथ मजाक करते थे कि सर, यहां बहुत सारे बच्चे हैं और हम सब आपसे डरते हैं। प्लीज यहां पर ऐसे मत बैठो आप। उन्हें देखकर पूरा क्रू फुसफुसाता था कि सर यहां पर हैं इसलिए सेट पर शांति से रहो या शोर मत करो। हम उनसे इतना डरते थे कि कहते थे ऐसा मत करो, वैसा मत करो।“

उन्होंने आगे कहा, मैं सोच रहा था कि उनके वैन में वापस ना जाने पर क्रू इतना शोर मचा रहा था। हर कोई उनके साथ जंगल में घायल शेर की तरह व्यवहार करता था। लेकिन उनका स्वभाव बेहद सरल है। वह उन शानदार लोगों में से एक हैं, जो कि बिना किसी दिखावे के सामने वाले से मिलते हैं। वह बहुत मिलनसार इंसान हैं।“

बंदिश बैंडिट्स म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, श्रेया चौधरी अहम रोल में हैं।

बंदिश बैंडिट्स सीरीज को अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने बनाया है, जो गो गोवा गॉन और बैड न्यूज के लिए जाने जाते हैं। सीरीज में श्रेया चौधरी ने पॉप सिंगर तमन्ना शर्मा की भूमिका निभाई है।

शो का निर्माण स्टिल एंड स्टिल मूविंग पिक्चर्स द्वारा किया गया है।आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित शो प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment