इस बार बेबी गर्ल की उम्मीद कर रही प्रेग्नेंट रिहाना, कहा- 'चाहती हूं बेटी'

इस बार बेबी गर्ल की उम्मीद कर रही प्रेग्नेंट रिहाना, कहा- 'चाहती हूं बेटी'

इस बार बेबी गर्ल की उम्मीद कर रही प्रेग्नेंट रिहाना, कहा- 'चाहती हूं बेटी'

author-image
IANS
New Update
Rihanna says she always wanted a baby girl

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लॉस एंजिल्स, 15 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार वह चाहती हैं कि उन्हें एक बेटी हो।

एक इंटरव्यू में जब होस्ट ने रिहाना से उनके होने वाले बच्चे के लिंग (लड़का या लड़की) को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा। हे भगवान, अगर लड़का हुआ तो क्या आप लोग दुखी हो जाएंगे?

बता दें कि रिहाना के पहले से दो बेटे हैं।

इसके बाद होस्ट ने कहा, हम सब अंदर ही अंदर उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार आपको एक बेटी हो, क्योंकि आपके पहले से दो प्यारे-प्यारे बेटे हैं।

इस पर रिहाना कहती है कि उन्हें अपने बेटों की परवरिश करने में बहुत मजा आता है, लेकिन फिर भी वह चाहती हैं कि इस बार उनकी एक बेटी हो।

रिहाना ने कहा, मैं हमेशा से एक बेटी चाहती थी, लेकिन भगवान ने मुझे दो बेटे दिए, बहुत प्यारे-प्यारे।

रिहाना ने आगे बताया कि उनके आने वाले बच्चे का नाम आर अक्षर से शुरू होगा, क्योंकि उनके परिवार में अब यह परंपरा बन चुकी है।

बता दें कि उनका पहला बेटा तीन साल का है, जिसका नाम आर.जेड.ए. है। वहीं उनका दूसरा बेटा रायट है, जिसकी उम्र लगभग 2 साल है। दोनों के नाम के अक्षर आर से शुरू होते हैं।

अपने म्यूजिक करियर को थोड़े समय के लिए पीछे रखते हुए पिछले कुछ सालों में रिहाना ने मेकअप और लॉन्जरी के बिजनेस में काफी सफलता हासिल की है। 2024 में उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद उनका फैशन और स्टाइल को देखने का नजरिया बदल गया है।

एक इंटरव्यू में रिहाना ने बताया था कि अब वह अपना ज्यादा समय बच्चों को देती हैं। इसके लिए वह अपने कपड़ों पर ज्यादा ध्यान देती हैं। वह ऐसे कपड़े चुनती हैं जिन्हें पहनकर वह बच्चों की अच्छे से देखभाल कर पाएं, उन्हें गोद में आसानी से ले सकें, और उनके साथ खेल सकें। उन्होंने कहा, असल जिंदगी में माएं बहुत सिंपल और आरामदायक कपड़ों को ही चुनती हैं।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment