मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की छोटी सी झलक साझा की। उन्होंने बताया कि यह जन्मदिन उनके लिए खास इसलिए था, क्योंकि उन्होंने इस दिन को अपने नन्हे दोस्तों के साथ हंसी-खुशी मनाया। यह पल बेहद यादगार रहा।
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन की कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए। उन्होंने लिखा, अपने नन्हे दोस्तों के साथ बिताया अब तक का सबसे शानदार जन्मदिन। इन खूबसूरत बच्चों के लिए प्यार और धन्यवाद। दिल भर आया।
तस्वीरों में रिया जहां कुछ छोटी बच्चियों के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं, वहीं वीडियो में वह बच्चों से मिले बर्थडे नोट को पाकर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं। एक क्लिप में रिया बच्ची को डांस सिखाती दिख रही है। इसके अलावा, एक और क्लिप में एक बच्ची रिया के लिए गाना गाती नजर आ रही है।
रिया ने कुछ इस तरह नन्हें बच्चों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
बता दें कि 1 जुलाई को रिया चक्रवर्ती ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने रिया की एक फोटो शेयर की, जो उनके हाल ही में किए गए एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान की थी। नेहा ने फोटो के साथ लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी डॉली... तुम हमेशा मेरे लिए ऐसी ही रहोगी... ढेर सारा प्यार।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती ने सोनाली केबल, बैंक चोर, हाफ गर्लफ्रेंड, दोबारा: सी योर ईविल और जलेबी जैसी कई फिल्मों में काम किया।
साल 2024 में रिया ने फिल्मों के अलावा नए प्रोजेक्ट्स में भी किस्मत आजमाई। उन्होंने एक पॉडकास्ट शुरू किया और अपना खुद का फैशन ब्रांड चैप्टर 2 लॉन्च किया।
रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2021 में रिलीज हुई फिल्म चेहरे में देखा गया। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म थी, जिसे रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अहम किरदारों में नजर आए थे।
फिल्मों के अलावा रिया ने टीवी पर भी अपनी पहचान बनाई। वह पॉपुलर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर नजर आईं।
--आईएएनएस
पीके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.