रेणुका शहाणे ने अपने पति के लिए अनोखे अंदाज में गाया 'कभी कभी मेरे दिल में' गाना

रेणुका शहाणे ने अपने पति के लिए अनोखे अंदाज में गाया 'कभी कभी मेरे दिल में' गाना

रेणुका शहाणे ने अपने पति के लिए अनोखे अंदाज में गाया 'कभी कभी मेरे दिल में' गाना

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने अपने पति आशुतोष राणा के लिए कभी कभी मेरे दिल में गाने को बेहद अलग अंदाज में गाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शनिवार को आशुतोष ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें रेणुका और वह, दोनों सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं।

वीडियो में रेणुका कभी कभी गाने को हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने की धुन के साथ मिला रही हैं।

रेणुका ने ब्राउन कलर का सूट और ग्रीन कलर का दुपट्टा पहना हुआ है, जबकि आशुतोष ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है।

कैप्शन में, आशुतोष ने हिंदी में लिखा, मित्रों को लगता है कि मेरे और रेणुका जी के बीच में सिर्फ गंभीर विषयों पर ही चर्चा होती होगी ! जी नहीं साहब.. कभी-कभी, हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने की तर्ज पर कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है को भी पेश किया जाता है। आदरणीय साहिर साहब और श्री शिवान रिजवी से सादर क्षमा सहित प्रस्तुत है।

फैंस ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी, एक ने कमेंट में लिखा, अब तक का सबसे अच्छा वीडियो।

दूसरे ने लिखा- शानदार

और एक अन्य यूजर ने लिखा, कमाल।

रेणुका और आशुतोष ने 2001 में शादी की थी। आज इनके दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं।

कपल की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। पहली बार दोनों हंसल मेहता की एक फिल्म के सेट पर मिले थे। रेणुका को देख आशुतोष पहली नजर में ही उनसे प्यार करने लगे। दोनों में दोस्ती हुई और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता चला गया। आशुतोष उन्हें अपनी कविता सुनाया करते थे। एक दिन एक्टर ने हिम्मत जुटाकर उन्हें प्रपोज कर दिया। इस तरह दोनों की प्यार की कहानी आगे बढ़ी।

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो रेणुका ने मराठी फिल्म हच सुनबैचा बहू से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 90 के दशक के दूरदर्शन के हिंदी टीवी शो सुरभि को होस्ट किया।

रेणुका इम्तिहान, जुनून, मिसेज माधुरी दीक्षित और कोरा कागज जैसे हिट टीवी शो के साथ-साथ हम आपके हैं कौन..!, मासूम, दिल ने जिसे अपना कहा और गोविंदा नाम मेरा जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।

आशुतोष को अब से पहले ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर एरियल एक्शन ड्रामा फाइटर में खास रोल में देखा गया था।

वह जल्द ही प्रोजेक्ट छावा और वॉर 2 में नजर आने वाले हैं।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment