रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केटकैप 40,800 करोड़ रुपए घटा, टीसीएस और एचयूएल का भी बाजार मूल्यांकन घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केटकैप 40,800 करोड़ रुपए घटा, टीसीएस और एचयूएल का भी बाजार मूल्यांकन घटा

author-image
IANS
New Update
stock market,bull,bear,  Sensex,  equity indices,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केटकैप में इस हफ्ते 40,800.4 करोड़ रुपए की कमी आई है और शेयर बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों में इसके बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है।

इस हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में 78,166.08 करोड़ रुपए की कमी देखने को मिली है।

कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट की वजह स्टॉक मार्केट का कमजोर प्रदर्शन था। 19-23 मई के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 609.51 अंक या 0.74 प्रतिशत और निफ्टी में 166.65 अंक या 0.66 प्रतिशत की कमी आई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई।

टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 17,710.54 करोड़ रुपए की गिरावट आई, जबकि इन्फोसिस के मार्केटकैप में 10,488.58 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। एचयूएल के बाजार पूंजीकरण में 5,462.8 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 2,454.31 करोड़ रुपए और एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 1,249.45 करोड़ रुपए की कमी देखी गई।

भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस हफ्ते इजाफा हुआ है।

भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 10,121.24 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में 4,548.87 करोड़ रुपए, आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 875.99 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 399.93 करोड़ रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। आईआईपी डेटा, फेड मिनट्स, चौथी तिमाही के नतीजे और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की चाल निर्भर करेगी।

घरेलू स्तर पर 28 मई को अप्रैल का इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन इंडेक्स (आईआईपी) का डेटा जारी किया जाएगा। 30 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की जीडीपी का प्रोविजनल डेटा और वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के जीडीपी के अनुमान जारी किए जाएंगे।

अगले हफ्ते पीसी ज्वैलर्स, बजाज हेल्थकेयर, ब्लूडार्ट, लूमैक्स इंडस्ट्रीज, पार्क होटल्स, ईआईडीपैरी, ईपैक, हिंदुस्तान कॉपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, 3एम इंडिया और बजाज ऑटो समेत अन्य कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment