ग्लोबल साउथ का भरोसेमंद साथी : भारत ने तूफान से प्रभावित होंडुरास को भेजी मानवीय सहायता

ग्लोबल साउथ का भरोसेमंद साथी : भारत ने तूफान से प्रभावित होंडुरास को भेजी मानवीय सहायता

ग्लोबल साउथ का भरोसेमंद साथी : भारत ने तूफान से प्रभावित होंडुरास को भेजी मानवीय सहायता

author-image
IANS
New Update
Reliable partner for Global South: India dispatches humanitarian aid to Honduras

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारत ने होंडुरास को रविवार को 26 टन मानवीय सहायता भेजी। हाल ही में आए उष्णकटिबंधीय तूफान सारा ने मध्य अमेरिकी देश में काफी तबाही मचाई है।

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ग्लोबल साउथ के लिए एक विश्वसनीय साझेदार। भारत ने हाल ही में आए उष्णकटिबंधीय तूफान सारा के मद्देनजर होंडुरास को 26 टन मानवीय सहायता भेजी है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, मेडिकल सप्लाई और आपदा राहत सामग्री से युक्त यह खेप भारत से रवाना हो गई है, जिसमें सर्जिकल आपूर्ति, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीमीटर, दस्ताने, सीरिंज और IV तरल पदार्थ, कंबल, स्लीपिंग मैट और स्वच्छता किट शामिल हैं।

नवंबर 2024 में, होंडुरास के तट पर बना उष्णकटिबंधीय तूफान सारा विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन का कारण बना। इसने होंडुरास में घरों और कई सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए, हजारों लोगों की ज़िंदगी सीधे तौर पर तूफान से प्रभावित हुई।

तूफान की वजह से साफ पानी की तक पहुंच बेहद मुश्किल हो गई, वहीं साफ-सफाई की व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई जिसके परिणामस्वरूप 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया और पानी से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ गया।

इसके अलावा, शेल्टर, घरों के बुरे हालात और भीड़भाड़ के कारण तीव्र श्वसन रोगों सहित संक्रामक रोगों का जोखिम काफी बढ़ गया है। स्वास्थ्य सेवाओं को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

इस समय होंडुरास को भारत की सहायता प्रभावित लोगों को जरूरी राहत प्रदान करेगी।

भारत और होंडुरास के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। होंडुरास जब कोविड संकट से जूझ रहा था, तब भारत सरकार ने होंडुरास को आवश्यक दवाइयां और पीपीई दान किए थे। इसी तरह, पहले भी कई चुनौतीपूर्ण समयों के दौरान भारत सरकार ने होंडुरास की मदद की है।

--आईएएनएस

एमके/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment