मध्य प्रदेश : सीएम ने 'आरसीबी' कप्तान रजत पाटीदार से की मुलाकात, किया सम्मानित

मध्य प्रदेश : सीएम ने 'आरसीबी' कप्तान रजत पाटीदार से की मुलाकात, किया सम्मानित

मध्य प्रदेश : सीएम ने 'आरसीबी' कप्तान रजत पाटीदार से की मुलाकात, किया सम्मानित

author-image
IANS
New Update
RCB captain Rajat Patidar meets CM Mohan Yadav, honoured for cricket achievement

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इस साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। उन्होंने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भोपाल में उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की।

Advertisment

मुख्यमंत्री यादव ने इंदौर के क्रिकेटर पाटीदार का स्वागत किया, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम का नेतृत्व करने वाले मध्य प्रदेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। दोनों के बीच संक्षिप्त चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने क्रिकेट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि और मध्य प्रदेश क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज, मैंने आरसीबी के कप्तान और हमारे इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार से मुलाकात की। उन्हें 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

रजत पाटीदार (32) ने 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली पहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम का कप्तान बनकर इतिहास रच दिया।

पाटीदार के नेतृत्व में, आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराया।

पाटीदार मध्य प्रदेश के पहले क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल में किसी टीम की कप्तानी की है। उनके नेतृत्व, खासकर आईपीएल के दौरान उनके शांत स्वभाव की, आरसीबी द्वारा खिताब जीतने के बाद वरिष्ठ क्रिकेटरों ने सराहना की। अपने शानदार घरेलू सीजन और 2022 के आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन के कारण, पाटीदार को 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) टीम में शामिल किया गया था।

उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment