मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर धनुष ने रविवार को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस मौके एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और सोनम कपूर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
रश्मिका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर धनुष के साथ अपनी फिल्म कुबेर का एक पोस्टर शेयर किया।
एक्ट्रेस ने लिखा, धनुष सर, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे पास साथ में कोई तस्वीर नहीं है, और हमारी फिल्म की शूटिंग ज्यादातर ऐसे क्षेत्रों में होती है जो बहुत फोटोजेनिक नहीं हैं। लेकिन मुझे यह पोस्टर बहुत पसंद आया... इसलिए, इसके साथ, मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित कुबेर रश्मिका के साथ धनुष की पहली फिल्म है।
फिल्म में टॉलीवुड अभिनेता नागार्जुन भी हैं। इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।
रांझणा में धनुष के साथ काम कर चुकी सोनम ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की।
उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो धनुष।
आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित रांझणा 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें अभय देओल, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्वरा भास्कर भी थे।
इस फिल्म में एक हिंदू लड़के कुंदन (धनुष) और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके गाने भी जबरदस्त थे।
धनुष ने अब तक 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वह छह बार फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में शामिल हो चुके हैं।
अभिनेता ने 2002 में थुल्लुवधो इलमई से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पोलाधवन, याराडी नी मोहिनी, आडूकलम, मैरियन, कोडी, असुरन, वाथी, मारी, मारी 2 और वेलैइला पट्टाधारी 2 जैसी कई उल्लेखनीय फिल्मों में अभिनय किया है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.