डायरी, टहलना और किताबें पढ़ना... कुछ ऐसे गुजरती है रश्मिका मंदाना की छुट्टी

डायरी, टहलना और किताबें पढ़ना... कुछ ऐसे गुजरती है रश्मिका मंदाना की छुट्टी

डायरी, टहलना और किताबें पढ़ना... कुछ ऐसे गुजरती है रश्मिका मंदाना की छुट्टी

author-image
IANS
New Update
Rashmika Mandanna reveals what her ‘non-filming’ days are like

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय अभिनेत्री और नेशनल क्रश का खिताब हासिल करने वाली रश्मिका मंदाना ने अपनी निजी जिंदगी और काम के बीच के संतुलन पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब शूटिंग नहीं होती, तब वह अपना दिन बहुत आराम और सुकून से बिताती हैं।

Advertisment

आईएएनएस से बात करते हुए रश्मिका ने कहा, जब उनकी शूटिंग नहीं होती, तो मैं अपना दिन आराम से बिताना पसंद करती हूं। मेरा दिन डायरी लिखने से शुरू होता है। मैं अब भी रोज अपनी डायरी में कुछ न कुछ लिखती हूं, जिससे मुझे अच्छा महसूस होता है और अपने जीवन के लिए शुक्रगुजार रहने में मदद मिलती है। फिर मैं अपने पालतू डॉग के साथ समय बिताती हूं। कभी-कभी टहलने भी चली जाती हूं, या फिर कोई किताब पढ़ती हूं। इसके अलावा, ऐसे शो भी देख लेती हूं जो मैंने शूटिंग की वजह से मिस किए थे।

रश्मिका ने कहा कि शूटिंग न होने वाले दिन भी वह पूरी तरह फ्री नहीं होतीं। कभी-कभी उन्हें ब्रांड कॉल पर होना पड़ता है। इसके अलावा, वह डियर डायरी पर भी काम करती हैं। उन्होंने कहा कि डियर डायरी की फाउंडर होने के तौर पर उन्हें एक्टिव रहने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा, काम के बीच में भी मैं कोशिश करती हूं कि कुछ शांत और सुकून भरे पल निकाल सकूं। चाहे दिन कितना भी बिजी क्यों न हो, मैं फिर भी अपने लिए, अपने परिवार के लिए, प्रकृति के लिए, या बस अकेले में शांति से बैठने के लिए समय निकाल लेती हूं, क्योंकि ऐसे पल मुझे अंदर से फिर से तरोताजा कर देते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका हाल ही में क्राइम थ्रिलर फिल्म कुबेरा में नजर आई थीं, जिसे शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है। इसमें नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष, जिम सर्भ और दिलीप ताहिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक भिखारी की कहानी है, जिसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिससे वह पूरी तरह बदल जाता है। फिल्म की कहानी लालच, महत्वाकांक्षा और नैतिक संघर्ष जैसे विषयों पर बात करती है।

वहीं उनकी अगली तेलुगू फिल्म द गर्लफ्रेंड रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को राहुल रविंद्रन ने डायरेक्ट किया है।

एक्ट्रेस के पास एक और फिल्म भी है, जिसका नाम थामा है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सारपोतदार करेंगे, जो अपनी फिल्म मुनिया के लिए जाने जाते हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment