'छोरियां चली गांव' पर रणविजय सिंह ने कहा, 'मीका सिंह हर गाने में जादू भर देते हैं'

'छोरियां चली गांव' पर रणविजय सिंह ने कहा, 'मीका सिंह हर गाने में जादू भर देते हैं'

'छोरियां चली गांव' पर रणविजय सिंह ने कहा, 'मीका सिंह हर गाने में जादू भर देते हैं'

author-image
IANS
New Update
Rannvijay Singha on ‘Chhoriyan Chali Gaon’ track: There’s a magic Mika Singh brings to every song

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। नए शो छोरियां चली गांव के मेकर्स ने मीका सिंह और रणविजय सिंह के साथ नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया। इस बीच अपने अनुभव को साझा करते हुए रणविजय ने कहा कि मीका सिंह जब भी कोई गाना गाते हैं, तो उसमें एक अलग ही जादू होता है।

Advertisment

इस गाने को भरत और हरिदत्त ने मिलकर बनाया है। यह गाना शो की ऊर्जा और बागी अंदाज को शानदार तरीके से दिखाता है। यह गाना खास इसलिए भी है, क्योंकि इसमें मीका सिंह और रणविजय सिंह ने लगभग 20 साल बाद किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है।

रणविजय ने कहा, मैं पहली बार मीका पाजी से 2003 में दिल्ली में मिला था और तब भी उनकी ऊर्जा और अंदाज लाजवाब था। छोरियां चली गांव के टाइटल गाने पर उनके साथ काम करना काफी मजेदार रहा। मीका हर गाने में एक जादू लेकर आते हैं और इतने सालों बाद उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव था।

रणविजय ने कहा कि यह गाना बहुत ही आसान और दिलचस्प है, जिसे सुनते ही यह लोगों की जुबान पर आ जाएगा।

उन्होंने कहा, मुझे सबसे ज्यादा पसंद यह है कि यह गाना शो की असली भावना को बहुत खूबसूरती से दिखाता है। इसका संगीत, माहौल और अंदाज, शो की कहानी और संदेश से पूरी तरह जुड़े हैं। मुझे सच में लगता है कि यह म्यूजिक शो की एक खास पहचान बन जाएगा। अभी भी यह धुन मेरे दिमाग में घूम रही है। यह यादगार और मजेदार है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह गाना बहुत पसंद आएगा।

मीका ने गाने को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, जब मैंने पहली बार छोरियां चली गांव के टाइटल गाने का आइडिया सुना, तो मुझे पता था कि यह गाना कुछ खास बन सकता है। इसकी धुन बहुत जबरदस्त है, इसमें एक असली देसी जोश है, जो मेरे गाने के अंदाज से बिल्कुल मेल खाता है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे सुनकर आपके पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं और आप हर बीट को महसूस करते हैं।

छोरियां चली गांव एक नया नॉन-फिक्शन शो है, जिसमें 11 शहर की महिलाएं आरामदायक जीवन को छोड़कर गांव में जाएंगी और वहां की कठिन चुनौतियों का सामना करेंगी।

यह शो जल्द ही जीटीवी पर प्रसारित होगा।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment