एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, 'खेल और कला सीमाओं से परे'
पुणे में सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, ₹2.87 लाख के नशीले पदार्थ जब्त
स्वच्छता रैंकिंग में संतरामपुर नगर का 27वां स्थान, मंत्री कुबेर भाई डिंडोर ने 'सफाई योद्धाओं' को किया सम्मानित
हैदराबाद-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
PM मोदी और अमित शाह से दिल्ली में मिले सीएम योगी, यूपी BJP अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज
भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए : योगेश कदम
सैफ अली खान पर चाकू मारने के आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष, दायर की जमानत याचिका
ओडिशा : पुरी में नाबालिग को जलाने का मामला, जांच के लिए एसआईटी गठित

पति जैकी ने दिया लिली का गुच्छा, रकुल बोलीं- 'तुमसे बहुत प्यार '

पति जैकी ने दिया लिली का गुच्छा, रकुल बोलीं- 'तुमसे बहुत प्यार '

पति जैकी ने दिया लिली का गुच्छा, रकुल बोलीं- 'तुमसे बहुत प्यार '

author-image
IANS
New Update
Rakul flaunts happy face as husband Jackky Bhagnani brings flowers

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी हालिया रिलीज कॉमेडी-ड्रामा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सफलता से खुश हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी की एक और वजह बताई। रकुल को उनके पति जैकी भगनानी ने गुलाबी लिली का गुच्छा भेंट किया, जिसे पाकर वह तस्वीरों में खिली-खिली नजर आईं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री ने प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी साझा करने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया, जिसमें वह गुलाबी लिली थामे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती नजर आईं।

तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जब पति फूल लेकर आते हैं। जैकी भगनानी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।”

पिछले साल शादी के बंधन में बंधे रकुल और जैकी ने वैवाहिक जीवन के एक साल पूरे होने का 21 फरवरी को जश्न मनाया। शादी की पहली सालगिरह मनाते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने साथ बिताए अपने अनमोल पलों को कैद किया।

क्लिप शायराना अंदाज में पेश की गई है। शब्दों को खूबसूरती से मर्ज किया गया है। लिखा है, तुम्हारे बिना, दिन दिन जैसे नहीं लगते। तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का भी कोई मजा नहीं है। इसके बाद आगे रकुल और जैकी के साथ बिताए समय की मनमोहक झलकियां दिखाई दीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक साल, अनगिनत यादें, अभी पूरी जिंदगी बाकी है।”

रकुल और जैकी कोविड लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे। कई मौकों पर हुई मुलाकात ने उनके रिश्ते को और भी मजबूत करने का काम किया। साल 2021 में रकुल के जन्मदिन के मौके पर जोड़े ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। इसके बाद दोनों ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी की।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं।

रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में अपने ‘आयशा खुराना’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, आर माधवन के साथ अभिनेत्री तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे।

‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment