/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511013560186-413744.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
कुआलालंपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए मलेशिया में हैं। रक्षा मंत्री ने शनिवार को कुआलालंपुर में अपने सिंगापुर समकक्ष चान चुन सिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम) और 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) के दौरान हुई बैठकों के दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कुआलालंपुर में सिंगापुर के रक्षा मंत्री चान चुन सिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान अद्भुत रहा। हमने भारत-सिंगापुर रक्षा साझेदारी के विस्तार पर चर्चा की। भारत हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इससे पहले राजनाथ सिंह ने कुआलालंपुर में न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री जूडिथ कॉलिन्स के साथ भी बैठक की। उन्होंने कॉलिन्स को भारत आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक प्रगतिशील रक्षा साझेदारी को आकार देने के दोनों देशों के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करेगी।
राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, कुआलालंपुर में न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री जूडिथ कॉलिन्स से मिलकर खुशी हुई। मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है। उनकी यात्रा रक्षा क्षेत्र में एक दूरदर्शी साझेदारी बनाने के भारत और न्यूजीलैंड के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करेगी।
रक्षा मंत्री सिंह ने कुआलालंपुर में एडीएमएम के दौरान अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग से भी मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने भारत और वियतनाम के बीच चल रहे रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक और सुरक्षा संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
दोनों के बीच हुई इस बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, कुआलालंपुर में वियतनाम के रक्षा मंत्री फान वान गियांग से मिलकर खुशी हुई। दोनों मंत्रियों ने भारत और वियतनाम के बीच चल रहे रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कुआलालंपुर में मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद खालिद नॉर्डिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। दोनों नेताओं ने भारत-मलेशिया रक्षा साझेदारी को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कुआलालंपुर में मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद खालिद नॉर्डिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। भारत-मलेशिया रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई।
--आईएएनएस
केके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us