अपनी मां के 81वें जन्मदिन पर प्‍यार लुटाते नजर आए 'अनुपमा' के निर्देशक राजन शाही

अपनी मां के 81वें जन्मदिन पर प्‍यार लुटाते नजर आए 'अनुपमा' के निर्देशक राजन शाही

अपनी मां के 81वें जन्मदिन पर प्‍यार लुटाते नजर आए 'अनुपमा' के निर्देशक राजन शाही

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। छोटे पर्दे के मशहूर निर्देशक राजन शाही ने सोशल मीडिया पर अपनी मां दीपा शाही को खास अंदाज में उनके 81वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

एक पोस्ट में शाही ने अपनी मां के साथ बिताए अनमोल पलों को शेयर किया, इसमें मां-बेटे का प्यार साफ नजर आ रहा है।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाही ने अपनी मां की पुरानी तस्वीरों और परिवार के पलों को समेटते दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया।

पोस्ट में लिखा, “81वें जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं मां। आपको जीवन में खुशियांं, अच्छा स्वास्थ्य, सफलता, शांति और समृद्धि मिले। आप हम सभी के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शक और स्तंभ बनी रहें। हमें हमेशा आपका आशीर्वाद चाहिए। नोमिता, राहुल, राजन, नैनिका और इशिका डीकेपी/शाही प्रोडक्शन की पूरी टीम की तरफ से आपको ढेरों शुभकामनाएं।

राजन शाही ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी दिल की बात साझा की। मां की तस्वीरें शेयर कर लिखा, “जन्मदिन मुबारक मां।

उन्होंने कहा, “प्रेरणा देने वाली मां को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

अप्रैल में दीपा ने सितारों से सजी इफ्तार पार्टी की मेजबानी करके सुर्खियां बटोरी थीं। इस भव्य पार्टी में कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं थी।

राजन शाही इससे पहले अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ चल रहे कानूनी विवाद के बीच रूपाली गांगुली के समर्थन में सामने आए थे। अनुपमा अभिनेत्री के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए निर्देशक ने कहा कि गांगुली अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिभा और विनम्रता से सभी को प्रेरित करती हैं।

उन्होंने लिखा, “रूपाली, आप अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिभा, ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता से हर दिन डीकेपी/शाही प्रोडक्शंस और हम सभी को प्रेरित करती हैं। हमने पर्दे के पीछे की सारी मेहनत, चुनौतियों और बलिदानों को मुस्कुराते हुए देखा है। एक अभिनेत्री के रूप में आपकी विनम्रता अनुपमा टीम में हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।”

राजन ने कहा, “हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि आपकी रोजाना की मेहनत ही आपका जवाब है।

शाही की यह पोस्ट तब आई है जब रूपाली को ईशा की ओर से कानूनी नोटिस मिला, जिसमें 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है। राजन-अश्विन की बेटी ईशा ने रूपाली पर अपने पिता के साथ विवाहेतर संबंध रखने का आरोप लगाया था।

बता दें कि राजन शाही अपने लोकप्रिय शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ टीआरपी चार्ट पर राज कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment