'मेहर' में 'करमजीत सिंह' का किरदार भावनाओं और मुश्किलों में दृढ़ता का प्रतीक : राज कुंद्रा

'मेहर' में 'करमजीत सिंह' का किरदार भावनाओं और मुश्किलों में दृढ़ता का प्रतीक : राज कुंद्रा

'मेहर' में 'करमजीत सिंह' का किरदार भावनाओं और मुश्किलों में दृढ़ता का प्रतीक : राज कुंद्रा

author-image
IANS
New Update
Raj Kundra reveals how his role in ‘Mehar’ gave him renewed respect and pride for the Sikh way of life

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिजनेसमैन और अभिनेता राज कुंद्रा अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म मेहर को लेकर उत्साहित हैं। राज ने फिल्म में सिख किरदार करमजीत सिंह की भूमिका निभाने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उन्हें जीवन के भूले-बिसरे मूल्यों, सेवा, संयम और सीख की याद दिलाई।

Advertisment

राज ने करमजीत सिंह के किरदार को अपने जीवन का सबसे यादगार और परिवर्तनकारी अनुभव बताया।

इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर साझा करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा कि करमजीत सिंह का किरदार केवल एक भूमिका नहीं, बल्कि गहरी भावनाओं, परिवार के प्रति अटूट प्रेम और विपत्तियों में दृढ़ता का प्रतीक है। उन्होंने इस किरदार के जरिए सिख जीवनशैली के प्रति अपनी नई समझ और सम्मान को व्यक्त किया। राज ने फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह अनुभव संभव हुआ।

उन्होंने लिखा, राज से करमजीत सिंह तक का सफर मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। मेहर में करमजीत सिंह की भूमिका निभाना मेरे जीवन के सबसे परिवर्तनकारी अनुभवों में से एक रहा है। वह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि गहरी भावनाओं, अपने परिवार के प्रति अटूट प्रेम और विपरीत परिस्थितियों में भी ताकत से परिपूर्ण व्यक्ति है। उन्होंने मुझे उन मूल्यों की याद दिलाई जो हम जीवन की भागदौड़ में कभी-कभी भूल जाते हैं। मैं इस शानदार टीम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिसने इसे संभव बनाया।

उन्होंने अपनी को-स्टार गीता बसरा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी ने हर सीन को गहराई और गर्मजोशी दी। इसके अलावा, उन्होंने निर्माता दिव्या भटनागर और रघु खन्ना को कहानी पर भरोसा करने और उसे प्यार से संवारने के लिए धन्यवाद दिया। राज ने अपने ऑनस्क्रीन दोस्त बनींद्र, भाई आशीष दुग्गल और कवि-गीतकार सोनी थुलेवाल को भी उनके मार्गदर्शन और दोस्ती के लिए सराहा।

फिल्म के निर्देशक राकेश मेहता को पाजी कहकर संबोधित करते हुए राज ने कहा कि उनकी संवेदनशीलता और नजरिए ने करमजीत सिंह के किरदार को जीवंत किया। राज ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें सिख मूल्यों - सादगी, ताकत और सेवा को गहराई से समझने का मौका दिया, जो उनके दिल पर खास छाप छोड़ गया।

उन्होंने आगे कहा, स्पॉट बॉयज से लेकर डीओपी, हर टेक्नीशियन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और पूरी टीम का शुक्रिया। आपने हर फ्रेम में जान डाल दी और सबसे बढ़कर हमारे कैप्टन, डायरेक्टर राकेश मेहता का बहुत-बहुत शुक्रिया। आपने सिर्फ एक फिल्म का निर्देशन ही नहीं किया, बल्कि मुझे खुद के उस पहलू को जानने में मदद की जिसके बारे में मुझे पता ही नहीं था। आपकी दूरदर्शिता और संवेदनशीलता ने एक ऐसे किरदार को जन्म दिया है जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा।

मेहर में राज कुंद्रा और गीता बसरा के साथ मास्टर अगमवीर सिंह, बनींद्र बनी, सविता भट्टी, रुपिंदर रूपी, दीप मंदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी ढालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

राकेश मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment